मोदी जी, आपसे तो ये उम्मीद न थी... भारत-पाक सीजफायर के बाद इंटरनेट पर ट्रेंड हुए PM मोदी और इंदिरा गांधी
India-Pakistan Ceasefire: शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता हुआ और युद्धविराम की घोषणा की गई. इस फैसले से कई लोग नाराज नजर आए, यूजर्स का कहना है कि भारत को पीछे नहीं हटना चाहिए था. वहीं 1971 के भारत-पाक युद्ध की चर्चा होने लगी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तारीफ करने लगे.

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चला आ रहा युद्ध, शनिवार (10 मई) को थम गया है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम के लिए सीजफायर समझौते पर सहमति बनी. भारत ने साफ कहा है कि अगर पाकिस्तान फिर से ऐसी कोई गतिविधि करता है तो वह युद्ध माना जाएगा और भारत उसका जवाब देगा. सोशल मीडिया पर सीजफायर को लेकर दिन भर चर्चा होती रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सहमति के बाद, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर चर्चा होने लगी. उनकी पुरानी फोटो और भाषा की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. क्योंकि यूजर्स चाहते थे कि भारत-पाक के बीच युद्ध हो और भारतीय सेना उसे सबक सिखाए.
पीएम मोदी और इंदिरा गांधी क्यों हो रहे ट्रेंड?
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बाद सोशल मीडिया पर एक नया युद्ध छिड़ गया है. कुछ यूजर्स इस सीजफायर से फैसले से नाराज हैं. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रही है. कांग्रेस समर्थक और यूजर्स इंदिरा गांधी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इसलिए इंटरनेट पर FIGHT BACK INDIA ट्रेंड करने लगा.
कांग्रेस ने किया पोस्ट
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में इंदिरा गांधी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की फोटो शेयर की. साथ ही साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान पूर्व पीएम की स्पीच के क्लिप शेयर की. जिसमें वह कहती नजर आईं थीं कि हमारे पास अपनी रीढ़ की हड्डी मजबूत है, सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए काफी इच्छाशक्ति और संसाधन हैं.
वह समय गया जब 3-4 मील दूर बैठा कोई भारतीयों को देश रंग सुपिरियोरिटी के आधार पर अपनी मर्जी से आदेश दे सकता था. बयान में इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा था कि यह साहस था, यह भारत के लिए खड़ा होना था, यह राष्ट्र के गौरव के साथ समझौता नहीं करना था. कांग्रेस नेताओं ने लिखा, आज पूरा देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है.
क्या बोले शशि थरूर?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर से सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी के पीएम पद के कार्य की तुलना पीएम मोदी के रुख करने के बारे में पूछा गया. उस पर उन्होंने कहा, 1971 एक महान उपलब्धि थी, इंदिरा गांधी ने उपमहाद्वीप का नक्शा फिर से लिखा, लेकिन हालात अलग थे. पाकिस्तान से बांग्लादेश को आजाद कराना साफ उद्देश्य था.
पीएम मोदी से क्यों नाराज हुए यूजर्स?
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के फैसले से कई यूजर्स नाराज हैं. एक ने लिखा, हम भारतीयों को आपसे यह उम्मीद नहीं थी. अमेरिका के दबाव में झुकना नहीं था. हमें पीछे नहीं हटना चाहिए था बल्कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए था. दूसरे ने कहा, मोदी जी ने आज बहुत बड़ी गलती की है. आपने भरोसा तोड़ दिया.