कोचिंग में दोस्ती, पटना में डेट और हावड़ा में शादी, IAS तुषार और IPS नवजोत की किस्मत वाली है लव स्टोरी
UPSC की तैयारी अक्सर संघर्ष, त्याग और अनुशासन की कहानी होती है, लेकिन कभी-कभी यही सफर एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी रच देता है. IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. पटना में डेट और हावड़ा में वैलेंटाइन डे पर शादी. जानिए IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की पूरी कहानी.
UPSC की तैयारी अक्सर संघर्ष, त्याग और अनुशासन की कहानी होती है, लेकिन कभी-कभी यही सफर एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी रच देता है. IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां कोचिंग क्लास में शुरू हुई दोस्ती ने पटना की गलियों में प्यार का रूप लिया और हावड़ा में शादी के पवित्र बंधन में बंध गई.
UPSC कोचिंग में हुई पहली मुलाकात
IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की पहली मुलाकात एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी. दोनों पंजाब से ताल्लुक रखते थे और बार-बार मिलने-जुलने से उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई.
पटना में डेटिंग, यहीं परवान चढ़ा प्यार
पटना में रहने के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत हुआ. शहर के एक रेस्टोरेंट में हुई पहली डेट से शुरू होकर कई मुलाकातों ने दोस्ती को प्यार में बदल दिया. बिहार की राजधानी पटना उनकी प्रेम कहानी का अहम हिस्सा बन गई.
हावड़ा में शादी, वैलेंटाइन डे बना खास
जहां बिहार में उनका प्यार परवान चढ़ा, वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उन्होंने शादी की. 14 फरवरी 2020, यानी वैलेंटाइन डे के दिन, IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने औपचारिक रूप से शादी कर ली.
उम्र का अंतर, लेकिन रिश्ते में कोई दूरी नहीं
इस कपल की कहानी का दिलचस्प पहलू यह है कि IPS नवजोत सिमी अपने पति तुषार सिंगला से करीब दो साल पांच महीने बड़ी हैं. हालांकि, उम्र का यह अंतर कभी भी उनके रिश्ते के बीच नहीं आया.
तुषार सिंगला : IIT से IAS तक का सफर
तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं. IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. 2014 में UPSC में AIR 86 हासिल कर IAS बने.
नवजोत सिमी : डेंटिस्ट्री से IPS तक
IPS नवजोत सिमी पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली हैं. लुधियाना से BDS की पढ़ाई की. 2017 में UPSC में AIR 735 रैंक हासिल की. हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उन्होंने पटना में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के रूप में काम किया और बाद में बिहार कैडर के तहत अन्य जिलों में भी तैनात रहीं.
क्यों खास है यह IAS-IPS कपल?
IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि साझा सपनों, कड़ी मेहनत और आपसी सम्मान की मिसाल है. यही वजह है कि यह UPSC कपल आज युवाओं के लिए प्रेरणा बना हुआ है.
आज, IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की कहानी को न सिर्फ पेशेवर उपलब्धि के लिए, बल्कि साझा आकांक्षाओं और आपसी सम्मान से बनी दोस्ती के लिए भी सराहा जाता है. यह एक ऐसी प्रेम कहानी जो समर्पण और किस्मत दोनों से बनी है.





