Begin typing your search...

17 साल से भारत में, वोट भी डाला… पाक नागरिक ओसामा की पहचान पर सवाल, कैसे चूका सिस्टम?

Indian Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से वापस जाने का आदेश जारी किया गया है. पाकिस्तानी नागरिक ओसामा पिछले 17 साल से भारत में रह रहा है. जब वापस जाने की बारी आई तो वह काफी इमोशनल हो गया. उसने कहा कि मेरी सारी पढ़ाई यहीं पर हुई है अब बचाओं मैं कहां जाऊं.

17 साल से भारत में, वोट भी डाला… पाक नागरिक ओसामा की पहचान पर सवाल, कैसे चूका सिस्टम?
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 April 2025 2:59 PM IST

Indian Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद पाक नागरिक अटारी बॉर्डर के रास्ते वापस चले गए. हालांकि अवैध प्रवासियों के वापस जाने का सिलसिला जारी है. कोई भी भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है. लोगों के रोते हुए बहुत से वीडियो सामने आए, जिसमें एक नाम ओसामा का भी शामिल है.

पाकिस्तानी नागरिक ओसामा पिछले 17 साल से जम्मू-कश्मीर में रह रहा है. जब वापस जाने की बारी आई तो वह काफी इमोशनल हो गया और भारत सरकार से अपील की है. ऐसे में ओसामा ने कहा कि भारत सरकार उनके जैसे लोगों को कुछ समय दे. सरकार के इस फैसले से सीमा के दोनों ओर शादियां किए हुए लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

ओसामा की सरकार से अपील

ANI से बात करते हुए ओसामा ने कहा, इस समय मैं कुछ भी सोच नहीं पा रहा हूं. मैं वर्तमान समय में बैचलर डिग्री कर रहा हूं. मेरा फाइनल सेमेस्टर चल रहा है. जून में मेरा एग्जाम है. उसने कहा, मेरे कुछ प्लान थे जो भी हो रहा है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. मैं एग्जाम खत्म करके जॉब के लिए तैयारी कर रहा था. अचानक यह सब हो गया. मेरा थॉट प्रोसेस पूरी तरह से डिस्टर्ब हो गया है. मुझे नहीं पता पहलगाम में क्या हुआ. एजेंसियों को हक बनता है, हम उसमें कुछ नहीं कर सकते.

लीगल तरीके से आया था भारत

ओसामा ने भारत आने की भी जानकारी दी. उसने बताया कि पहलगाम हमले के बाद उसके पास थाने से फोन आया और भारत छोड़ने को कहा गया. हम 17 साल पहले 2008 में पाकिस्तानी पासपोर्ट पर लीगल तरीके से यहां आए थे. आते ही 15 दिन के अंदर वीजा स्टे करवाया था. अचानक यह सब होना हम समझ नहीं पा रहे क्या और कैसे करें.

ओसामा ने कहा कि प्लीज सरकार हमारी परेशानी समझे और थोड़ी मोहलत दे दें. हमने यहां वोट भी डाला, हमारे सारे दस्तावेज भी भारत के बने हुए हैं. आधार कार्ड से लेकर डोमिसाइल है. मैंने यहीं पर 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की है, अब मैं कहा जाऊं. उसने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि हमारे अंदर इंसानियत होनी चाहिए, जो हुआ बेहद शर्मनाक था.

आतंकी हमलापाकिस्तान
अगला लेख