Begin typing your search...

अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? IMD ने की है ये भविष्‍यवाणी

Weather Forecast Today: मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को देश के कई इलाकों में हल्का से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है. दिल्ली-यूपी में भी कोहरा छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. आइए, जानते हैं कि अगले पांच दिनों तक देशभर में कैसा मौसम रहेगा...

अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? IMD ने की है ये भविष्‍यवाणी
X
( Image Source:  ANI )

Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, एक नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी बर्फबारी की संभावना है. विभाग के मुताबिक, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 29 दिसंबर तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

IMD के मुताबिक, 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पड़ोस में निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. ये प्रणालियाँ निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आ सकती हैं, 28 दिसंबर तक अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी प्राप्त होगी. इससे 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.

छिटपुट बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कुल मिलाकर, अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब बारिश होने की संभावना है. आइए, जानते हैं कि अगले 5 दिन तक कैसा मौसम रहेगा?

28 दिसंबर

आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह से दोपहर तक एक या दो बार हल्की बारिश के साथ रुक-रुक कर बारिश होगी और उसके बाद आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय सतह पर हवा की गति दक्षिण-पूर्व दिशा से 04 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है। सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध/हल्का कोहरा और कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति उत्तर-पूर्व दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय हवा की गति उत्तर-पूर्व दिशा से 04 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

29 दिसंबर

आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. सुबह के समय सतह पर हवा की गति उत्तर दिशा से 04 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध/घना कोहरा और कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 06-08 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह उत्तर दिशा से 04 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

30 दिसंबर

आसमान साफ ​​रहेगा. सुबह के समय हवा की गति 04 किमी प्रति घंटे से कम रहने के साथ प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से आने की संभावना है. सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध/मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 08-10 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह उत्तर-पश्चिम दिशा से 06 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध/हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बता दें कि ऐसी ही स्थिति 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी रहने की संभावना है. कई स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, कुछ जगहों पर हल्का कोहरा या धुंध छाया रहेगा.

दिल्ली में अगले 5 दिन तक कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, जबकि अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 28 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंशिक बारिश होगी. इसके साथ ही, 29 दिसंबर को बहुत घना कोहरा, 30 दिसंबर को घना कोहरा, 31 दिसंबर को मध्यम कोहरा, जबकि 1 जनवरी यानी नए साल पर सामान्य कोहरा छाया रहेगा.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में भी 28 दिसंबर से 31 जनवरी तक घना, मध्यम और सामान्य कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है. कही-कहीं हल्का कोहरा या धुंध छाए रहेगी.

India News
अगला लेख