Begin typing your search...

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन की कंफर्म टिकट, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम

अगर आप भी होली में अपने घर जाना चाहते हैं और अब तक ट्रेन की टिकट आपने बुक नहीं करवाई है तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह लास्ट मूमेंट पर भी आप तत्काल में या फिर कंफर्म टिकट अपने लिए बुक करवा सकते हैं.

होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रही ट्रेन की कंफर्म टिकट, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम
X
( Image Source:  Representative Image- Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 8 March 2025 5:32 PM IST

त्योहारों का सीजन है लोग छुट्टी लेकर अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. कुछ पहले ही प्लान कर चुके हैं, तो कुछ का प्लान ऐन वक्त पर ही बनता है. लेकिन अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो ऐन वक्त पर टिकट का मिल पाना मुश्किल ही नहीं नामुंकिन सा लगता है, पर कोई बात नहीं अगर आपका भी प्लान लास्ट मोमेंट पर बनने वाला है तो आपको कंफर्म या फिर तत्काल में टिकट दिलवाने का उपाय है हमारे पास. आइए जानते हैं.

'विकल्प' बनेगा आपका ऑप्शन

सरकार की एक 'विकल्प योजना' ऐसे मामलों में आपके बहुत काम आने वाली है. दरअसल इस योजना को ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुरू किया गया था. इसमें दिए गए ऑप्शन्स से यात्री आसानी से कंफर्म टिकट बुक करवा सकता है. हालांकि बुकिंग प्रोसेस ऑनलाइन रहने वाला है. बुक करते समय कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरी ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं. ऐसा करने से यात्री को कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.

तत्काल टिकट के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

वहीं अगर तत्काल में टिकट बुक करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लें. यहां लॉग इन करने के बाद आपको 'Plan My Journey' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद डेट, ट्रेन, और टिकट क्लास को सिलेक्ट करें. ट्रेन लिस्ट चेक करने के बाद आप तुरंत कोटा को सिलेक्ट करें. ट्रेन और क्लास सिलेक्ट करने के बाद सीट देखें. यहां टिकट बुक कर सकते हैं. आपको अपनी पूरी डिटेल देनी होगी. अपना फोन नंबर, ओटीपी सबको मेंशन करें. ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद आप ई-टिकट का प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं.

स्पेशल ट्रेन बुक करवाने के नियम

इस होली में रेलवे की ओर से फिलहाल 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. हालांकि यह ट्रेनें अलग-अलग शहरों से चलाई जाने वाली हैं. इस कारण लोगों को सुविधा मिल सकेगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री ऑनलाइन www.irctc.co.in पर जाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जा सकेगी. ध्यान रहे स्पेशल ट्रेन की टिकट तत्काल में बुकिंग करवाने का टाइम सुबह 10 बजे से शुरू होगा. नॉन एसी टिकट सुबह 11 बजे से शुरू होंगी. ऑनलाइन के साथ-साथ आप ऑफलाइन भी टिकट बुक करवा सकते हैं. एक ID से सिर्फ 2 टिकट बुक हो सकती हैं. बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद तक एजेंट भी टिकट बुकिंग नहीं कर सकते.

India Newsहोली 2025
अगला लेख