Begin typing your search...

शादी के बंधन में बंधे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, जानें कौन है पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटिक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद का विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ. शिवश्री एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और गायिका हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस विवाह समारोह में कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं, जिससे यह आयोजन सुर्खियों में रहा.

शादी के बंधन में बंधे बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या, जानें कौन है पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 6 March 2025 2:56 PM

बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह कर लिया है. इस शुभ अवसर पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ कई बड़े राजनीतिक नेता भी शामिल हुए. शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी हैं.

इस विवाह समारोह में बीजेपी नेता अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा और अमित मालवीय जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए. इसके अलावा कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना की उपस्थिति ने इस शादी को और भी खास बना दिया. समारोह के बाद इन नेताओं ने शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे यह आयोजन चर्चा का विषय बन गया.

कौन है तेजस्वी सूर्या की पत्नी?

शिवश्री स्कंदप्रसाद सिर्फ एक पारंपरिक कलाकार ही नहीं, बल्कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. चेन्नई की रहने वाली शिवश्री एक प्रसिद्ध कर्नाटिक सिंगर और भरतनाट्यम डांसर हैं. उन्होंने गुरु ए.एस. मुरली के मार्गदर्शन में कर्नाटिक संगीत की शिक्षा ली और कई प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है. उनके पिता, सीरकाझी श्री जे. स्कंदप्रसाद, जाने-माने मृदंगम वादक हैं, जिनसे उन्हें संगीत की प्रेरणा मिली.

डांस में मिली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान

शिवश्री की कला सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने डेनमार्क और दक्षिण कोरिया में भी भारतीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में भाग लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ऐश्वर्या राय स्टारर ‘पोन्नियिन सेलवन भाग 2’ के कन्नड़ संस्करण में अपनी आवाज भी दी है. इसके अलावा, वह फ्रीलांस मॉडल और पेंटर भी हैं, जो उनकी रचनात्मकता को और अधिक उभारता है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

बायो इंजीनियरिंग कर चुकी हैं शिवश्री

सिर्फ कला ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी शिवश्री ने अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने SASTRA विश्वविद्यालय से बायो इंजीनियरिंग में डिग्री और मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और राजनीतिक क्षेत्र के तेजस्वी सूर्या का मिलन एक प्रेरणादायक कहानी बन गई है, जहां संगीत और राजनीति का अनोखा संगम देखने को मिला.

India News
अगला लेख