Begin typing your search...

Uber रखेगा आपके पेट का ख्याल! आप आराम से कीजिए कैब में सफर, बेंगलुरू के बाद इन दो शहरों में शुरू हुई ये सर्विस

Uber ने दिल्ली और मुंबई शहर के लिए पेट सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस के बाद अब पेट पेरेंट्स आसानी से अपने पालतू पेट्स के साथ ट्रैवल कर पाएंगे. हालांकि बेंगलुरु में पहले ही इस तरह की सर्वस की शुरुआत हो चुकी है. वहीं अब इसे मुंबई और दिल्ली में एक्सपैंड किया जा रहा हैं. कंपनी का कहना है कि यह पेट पेरेंट्स के लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है.

Uber रखेगा आपके पेट का ख्याल! आप आराम से कीजिए कैब में सफर, बेंगलुरू के बाद इन दो शहरों में शुरू हुई ये सर्विस
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 7 March 2025 8:21 AM

एक जगह से दूसरी जगह सफर करना आम लोगों के लिए तो आसान है. आप ऊबर, ओला, रैपिडो जैसे अनगिनत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर एक ओर से दूसरी जगह आसानी से जा सकते हैं. लेकिन अब तक पेट पेरेंट्स के लिए समस्या थी. कई बार कैब ड्राइवर्स, ऑटो चालक आपके साथ पेट को इजाजत नहीं देते थे. लेकिन अब पेट पेरेंट्स के लिए खुशखबर है.

दरअसल ऑनलाइन टैक्सी सर्विस कंपनी Uber ने घोषणा की है कि वह मुंबई और दिल्ली में Uber Pet सर्विस को लॉन्च करेगा. इस सर्विस के तहत जिन लोगों के पास पेट्स हैं वो उन्हें भी अपने साथ आसानी से ट्रैवल करवा सकते हैं. हालांकि इस तरह की सर्विस पहले से ही बेंगलुरु में भी चालू है. अब दिल्ली और मुंबई में इसकी शुरुआत होने जा रही है.

दो ऑप्शन्स का कर पाएंगे इस्तेमाल

कंपनी अपने ऐप में दो ऑप्शन्स जोड़ने वाली है. यह दो ऑप्शन्स ऑन डिमांड और रिजर्व ऑप्शन होने वाले हैं. इससे जो भी व्यक्ति ट्रैवल करना चाहता है उसे अपने पेट्स के साथ आसानी से ट्रैवल करने की सुविधा मिलेगी. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार ऑन डिमांड ऑप्शन पेट पेरेंट्स को अपने पेट को घर पर छोड़े बिन ही ट्रैवल करने का आसान सुविधा देने वाली है.

किन पेट्स को मिलेगी इजाजत?

अब अगर आपके पास बिल्ली, कुत्ता या फिर कोई भी अन्य पेट हैं, तो आप इस सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. ऐसा देखा गया है कि कई बार पेट्स को डॉक्टर के पास ले जाने में काफी समस्या होती है. क्योंकि आपके साथ पेट्स को ट्रैवल करवाने के लिए कोई भी तैयार नहीं होता था. लेकिन अब इस झंझट से छुटकारा मिलने वाला है. बिना किसी देरी के आप कैब बुक कर सकते हैं और ट्रैवल कर सकते हैं.

इस बात का रखा जाएगा खास ख्याल

आपको बता दें कि राइड के दौरान हाइजीन का खास ख्याल रखा जाएगा. कई पेट्स जैसे डॉग या फिर कैट्स के बाल बहुत झड़ते हैं. इससे पेट्स के साथ-साथ उनके मालिकों को भी काफी परेशानी हो सकती है. इसलिए हर राइड के दौरान इसका ख्याल रखा जाएगा की सीट पर किसी तरह के बाल न हो. इतना ही नहीं ड्राइवर्स भी पेट फ्रेंडली होंगे.

India News
अगला लेख