प्रोटोकॉल का फायदा उठाकर VIP कैसे कर रहे गोल्ड स्मगलिंग? रान्या राव केस में DRI के कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे
Ranya Rao gold smuggling case: डीआरआई ने एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में जो खुलासे किए हैं, वह जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. इसके अलावा जांच एजेंसी ने रान्या राव के शरीर पर लगे चोट को लेकर भी अपनी बात रखी है.

Ranya Rao gold smuggling case: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोना तस्करी की जांच में एक्ट्रेस रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में कई बड़े खुलासे तो किए ही हैं, साथ ही कई बड़े आरोप भी लगाए हैं. एजेंसी की जांच में एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है जो एयरपोर्ट पर VIP को दिए जाने वाले प्रोटोकॉल का दुरुपयोग करके सोने की तस्करी करता है.
DRI ने दावा किया कि रान्या राव इस सिंडिकेट का हिस्सा थीं. इस लगातार आरोप लगाए जा रहे थे कि जांच एजेंसी के अंदर रहते हुए एक्ट्रेस को चोट कैसे लगी? जिसे लेकर एक्ट्रेस ने एजेंसी को बताया है कि दुबई जाने से बहुत पहले ही उसे ये चोटें लग गई थीं. इस पर कोर्ट ने जेल अधिकारियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता देने का का निर्देश दिया है. बता दें कि एक्ट्रेस के वायरल फोटो में शरीर पर कई चोट के निशान खास तौर पर उसके चेहरे और आंखों के नीचे देखे गए.
VIP प्रोटोकॉल का फायदा उठाकर कैसे कर रहे तस्करी?
DRI ने कहा कि फोरेंसिक विश्लेषण से मिले सुरागों का इस्तेमाल हिरासत के दौरान आरोपी से पूछताछ करने और जवाब मांगने के लिए किया जाएगा. डीआरआई का आरोप है कि भारत में सोने की तस्करी करने के लिए आरोपी के तौर-तरीकों में उसके शरीर के चारों ओर क्रेप बैंडेज और टिश्यू से सोने की छड़ें लपेटना शामिल था.
अब जांच का ध्यान पूरे सिंडिकेट को उजागर करने पर है, इसलिए अदालत ने रान्या राव को 3 दिनों के लिए डीआरआई की हिरासत में भेज दिया है, साथ ही कुछ खास शर्तें भी लगाई हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि आरोपी के वकील को एजेंसी के अधिकारियों की मौजूदगी में हिरासत के दौरान शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे के बीच उससे मिलने की अनुमति है. आरोपी को किसी भी परिवार के सदस्य या अन्य व्यक्ति से मिलने की अनुमति नहीं है.
14.2 किग्रा सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं रान्या राव
आपको बता दें कि वरिष्ठ IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को सोमवार रात बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.56 करोड़ रुपये की कीमत के 14.2 किलोग्राम सोने की छड़ों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु आई थी.
कोर्ट में रो पड़ी रान्या राव
DRI ने कोर्ट को बताया कि आरोपी जांचकर्ताओं के साथ पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही है और अक्सर इमोशनली परेशान हो रही है. शुक्रवार को कोर्ट में पेश किए जाने पर एक्ट्रेस जज के सामने रो पड़ी.
रान्या ने जांच को प्राइवेट रखने की बात कही
जांच के दौरान रान्या राव ने एजेंसी के सामने कहा, 'मैं स्वीकार करती हूं कि मेरे पास से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई थीं. मैं अनुरोध करता हूं कि जांच की पूरी कार्रवाई को प्राइवेट रखा जाए.' उन्होंने आगे कहा कि मैंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व, खासकर दुबई और सऊदी अरब की यात्रा की है.