Begin typing your search...

क्या डिप्रेशन से जूझ रहे थे जितेंद्र रावत, दिल्ली IFS सुसाइड केस की जांच में अब तक क्या सामने आया?

Delhi IFS Suicide Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार को इंडियन सर्विस के एक अधिकारी ने विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक डिप्रेशन से जूझ रहा था. आइए जानते हैं कहां तक पहुंचा मामला.

क्या डिप्रेशन से जूझ रहे थे जितेंद्र रावत, दिल्ली IFS सुसाइड केस की जांच में अब तक क्या सामने आया?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 March 2025 8:29 AM IST

Delhi IFS Suicide Case: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार को इंडियन सर्विस के एक अधिकारी ने विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक डिप्रेशन से जूझ रहा था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. इस घटना के बाद पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. अब तक की जांच में क्या सामने आया है, आइए जानते हैं.

Delhi IFS सुसाइड मामले कहां तक पहुंचा?

  • विदेश मंत्रालय के अनुसार, गोपनीयता के कारण इस मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. मंत्रालय ने पुष्टि की कि 7 मार्च की सुबह नई दिल्ली में एक अधिकारी का निधन हो गया. मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'हम इस कठिन समय में अधिकारी के परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. साथ ही, हम मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं.'
  • दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह 41 वर्षीय आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन जांच में सामने आया है कि वे अवसाद से जूझ रहे थे.

विदेश सेवा में थे कार्यरत

  • देहरादून निवासी जितेंद्र रावत 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी थे. वे हाल ही में विदेश में अपनी तैनाती की अवधि पूरी करने के बाद पिछले छह महीनों से दिल्ली के विदेश सेवा कार्यालय में प्रवासियों से जुड़े मामलों पर कार्य कर रहे थे.
  • विदेश में तैनाती के कारण उनकी पत्नी रीना रावत अपने दो बेटों के साथ देहरादून में रह रही थीं, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. वहीं, जितेंद्र दिल्ली में विदेश सेवा अधिकारियों के आवासीय फ्लैट की पहली मंजिल पर अपनी मां मंजू रावत के साथ रह रहे थे.

कैसे हुई घटना?

शुक्रवार सुबह उन्होंने इमारत की चौथी मंजिल स्थित छत से छलांग लगा दी. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

DELHI NEWS
अगला लेख