Begin typing your search...

गोवा में 25 लोगों की मौत के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत कब लाया जाएगा? डीजीपी ने बताई डेट- जानें अब तक क्या-क्या हुआ

गोवा के अरपोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब अग्निकांड मामले में फरार आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा की भारत वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है. CBI की टीम थाईलैंड के फुकेट पहुंच चुकी है. दोनों के पासपोर्ट निलंबित किए जा चुके हैं और भारतीय दूतावास उन्हें इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करेगा. जांच में खुलासा हुआ है कि नाइटक्लब पिछले 18 महीनों से बिना वैध लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहा था. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी और अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

गोवा में 25 लोगों की मौत के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत कब लाया जाएगा? डीजीपी ने बताई डेट- जानें अब  तक क्या-क्या हुआ
X

Goa Fire Case: गोवा के अरपोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में फरार आरोपियों की भारत वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम शनिवार को थाईलैंड के फुकेट पहुंची, जहां से नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को भारत लाने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस हादसे में पिछले सप्ताह 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुष्टि की कि जांच एजेंसी की टीम थाईलैंड में मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक, थाईलैंड में स्थित भारतीय दूतावास लूथरा ब्रदर्स को इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करेगा, जो एकतरफा यात्रा दस्तावेज होता है. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि केंद्र सरकार ने दोनों के भारतीय पासपोर्ट निलंबित कर दिए हैं.

आग लगने के दिन ही थाईलैंड भाग गए थे लूथरा ब्रदर्स

गौरतलब है कि आग लगने की घटना के कुछ ही घंटों बाद, जब पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी थीं, उसी दौरान सौरभ और गौरव लूथरा देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे. बाद में थाईलैंड की अथॉरिटीज़ ने उन्हें अवैध रूप से वहां रहने के आरोप में हिरासत में ले लिया.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ जारी हुआ था लुकआउट नोटिस

इस बीच, नई दिल्ली स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने लूथरा ब्रदर्स को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा था कि उनके पासपोर्ट जब्त क्यों न किए जाएं. इसके बाद लुकआउट नोटिस जारी हुआ और विदेश मंत्रालय (MEA) ने उनके पासपोर्ट को औपचारिक रूप से जब्त करने का फैसला लिया. पासपोर्ट रद्द होने के बाद वे थाईलैंड में बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के रह रहे थे.

लूथरा बंधुओं को अगले सप्ताह भारत लाया जाएगा: डीजीपी आलोक कुमार

गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा है कि लूथरा बंधुओं को अगले सप्ताह भारत लाया जाएगा. भारत और थाईलैंड के बीच 2013 में प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर हुए थे, जो 29 जून 2015 से प्रभावी है, इसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

गोवा पुलिस ने तेज की जांच

इधर, गोवा पुलिस इस मामले में जांच को और तेज कर रही है और सरकारी अधिकारियों सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि Birch by Romeo Lane पिछले करीब 18 महीनों से बिना वैध अनुमति और एक्सपायर्ड लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहा था. बावजूद इसके, 6 दिसंबर की रात हुए हादसे से पहले किसी भी संबंधित विभाग ने क्लब के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

2024 के बाद नाइटक्लब का इंस्ट्रूमेंट ऑफ लाइसेंस नवीनीकृत नहीं किया गया

पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 के बाद नाइटक्लब का इंस्ट्रूमेंट ऑफ लाइसेंस नवीनीकृत नहीं किया गया था, क्योंकि संचालक आवश्यक सरकारी मंजूरियां हासिल करने में विफल रहे थे. फिर भी क्लब में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे.

गोवा पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

अब तक इस मामले में गोवा पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गुरुग्राम निवासी और लूथरा बंधुओं के पार्टनर अजय गुप्ता (55), नई दिल्ली के राजीव मोडक (49) – चीफ जनरल मैनेजर, प्रियांशु ठाकुर (32) – गेट मैनेजर, उत्तर प्रदेश के राजवीर सिंघानिया (32) – बार मैनेजर, विवेक सिंह (27) – जनरल मैनेजर और दिल्ली निवासी भारत कोहली शामिल हैं.

इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स के लकड़ी की छत से टकराने की वजह से हुआ हादसा

पुलिस की प्रारंभिक जांच और अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 दिसंबर की रात करीब 11:45 बजे नाइटक्लब में आग उस समय लगी, जब एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स लकड़ी की छत से टकरा गए. उस वक्त क्लब में 150 से अधिक पर्यटक मौजूद थे, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. यह मामला अब सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि अवैध संचालन, प्रशासनिक लापरवाही और मानव जीवन के प्रति गंभीर उदासीनता की एक बड़ी मिसाल बनता जा रहा है.

India News
अगला लेख