Begin typing your search...

थाइलैंड में लूथरा ब्रदर्स हिरासत में लिए गए, अब भारत लाने की हो रही तैयारी... Goa Nightclub Fire Case में अब तक क्या-क्या हुआ?

गोवा के अरपोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब से जुड़े लूथरा ब्रदर्स, गौरव और सौरभ, थाईलैंड में हिरासत में लिए गए हैं. दोनों भाई आग लगने के कुछ घंटे बाद ही भारत छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे और उनके खिलाफ Interpol Blue Corner Notice पहले ही जारी था. जांच में सामने आया कि जब फायर ब्रिगेड और पुलिस आग बुझाने में जुटी थी, उसी समय दोनों ने रात 1:17 बजे फ्लाइट टिकट बुक की और देश से फरार हो गए. गोवा सरकार ने विदेश मंत्रालय से उनके पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है, जबकि थाईलैंड से उनकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

थाइलैंड में लूथरा ब्रदर्स हिरासत में लिए गए, अब भारत लाने की हो रही तैयारी... Goa Nightclub Fire Case में अब तक क्या-क्या हुआ?
X
( Image Source:  ANI/SaurabhLuthra )

गोवा के Arpora Nightclub Fire Case में बड़ा अपडेट सामने आया है. 25 लोगों की जान लेने वाली इस भीषण दुर्घटना के मामले में नामजद लूथरा ब्रदर्स, गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा, को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दोनों को भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

गोवा सरकार ने लूथरा ब्रदर्स के पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय (MEA) को औपचारिक अनुरोध भेजा है. MEA इसकी जांच कर रहा है ताकि उन्हें कानूनी तौर पर भारत वापस लाया जा सके. दोनों पर Birch by Romeo Lane nightclub, नॉर्थ गोवा के सह-मालिक (co-owners) होने के आरोप हैं, जहां 6 दिसंबर की रात यह आग लगी थी. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने पहले ही उनके खिलाफ Blue Corner Notice जारी कर दिया है.

आग बुझ रही थी, और टिकट बुक हो रहे थे

चौंकाने वाली बात यह है कि गोवा पुलिस की जांच में सामने आया कि जैसे ही आग बुझाने की कोशिश जारी थी, लूथरा ब्रदर्स देश छोड़ने की तैयारी कर रहे थे. 7 दिसंबर सुबह 1:17 बजे, दोनों ने MakeMyTrip पर थाईलैंड की फ्लाइट बुक की. यह वही समय था जब फायरफाइटर्स अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जब गोवा पुलिस और फायर सर्विस आग बुझाने में जुटी थी, उसी वक्त लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे थे.”

दिल्ली की अदालत ने राहत देने से किया इनकार

बुधवार को, नई दिल्ली की एक अदालत ने दोनों भाइयों को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा देने से इनकार कर दिया. लूथरा ब्रदर्स के वकीलों ने दावा किया कि वे देश से भागे नहीं हैं, बल्कि 'बिज़नेस ट्रिप' पर गए थे और वे केवल 'लाइसेंसी' हैं, मालिक नहीं. इसके बावजूद कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी.

गोवा पुलिस ने अब तक 5 लोगों को किया गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने क्लब के मैनेजर और स्टाफ समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. आग मिडनाइट के करीब लगी और तेज़ी से पूरे क्लब में फैल गई. क्लब राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है.

थाईलैंड के साथ समन्वय तेज़

भारत और थाईलैंड की एजेंसियां अब डीप कोऑर्डिनेशन में हैं, ताकि लूथरा ब्रदर्स को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके.

CM प्रमोद सावंत: 8 दिन में आ जाएगी रिपोर्ट

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि जांच रिपोर्ट 8 दिनों में सौंप दी जाएगी. पीड़ित परिवारों को मुआवजे देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य भर के मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा ऑडिट तेज़ किए जा रहे हैं.

India News
अगला लेख