कौन है गोवा नाइट क्लब के वायरल वीडियो वाली बेली डांसर? जिंदा बचने की बताई ये वजह- देखिए VIDEO
गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कजाखिस्तान की बेली डांसर क्रिस्टीना दिखाई दे रही हैं. घटना के दौरान वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग फैल गई. क्रिस्टीना ने बताया कि शुरू में उन्हें समझ नहीं आया क्या हुआ, लेकिन एक क्रू मेंबर ने उन्हें चेंजिंग रूम जाने से रोका, क्योंकि आग वहीं फैल चुकी थी.
गोवा के मशहूर क्लब 'Birch by Romeo Lane' में शनिवार रात लगी भीषण आग ने सबको हिलाकर रख दिया. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पर्यटक और क्लब स्टाफ शामिल थे. अधिकतर लोगों की जान जलने से नहीं, बल्कि दम घुटने की वजह से गई, क्योंकि वे ग्राउंड फ्लोर और किचन में फंस गए थे. हादसे की शुरुआत उस वक्त हुई जब कज़ाखस्तान की प्रोफेशनल बेली डांसर क्रिस्टिना स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
आग लगने के कुछ मिनट बाद ही क्रिस्टिना का परफॉर्मेंस वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दिखा कि कैसे लोग घबराकर बाहर भाग रहे थे और खुद क्रिस्टिना भी जान बचाने के लिए एग्ज़िट की ओर दौड़ पड़ीं. इस भयावह घटना में वह बाल-बाल बचीं, और अब उनकी कहानी सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सर्वाइवर स्टोरी बन चुकी है.
'मैं बस बच गई...'- क्रिस्टिना का दर्दनाक बयान
India Today में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Fire के अगले ही दिन क्रिस्टिना ने अपनी आवाज़ में कांपते हुए बताया कि वह 'जिंदा होने के लिए शुक्रगुज़ार” हैं. उन्होंने कहा कि 'मेरे परफॉर्मेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. मैं स्तब्ध रह गई. म्यूज़िक अचानक रुक गया और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ. मैं तुरंत बाहर निकलने का रास्ता ढूँढने लगी. क्रिस्टिना उस समय मंच पर अपनी रात की दूसरी प्रस्तुति दे रही थीं. उन्हें समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ, और जब उन्होंने भागने की कोशिश की, तभी उन्हें सबसे बड़ा खतरा दिखा.
क्रू मेंबर की एक चेतावनी ने बचाई जान
घबराहट में क्रिस्टिना सबसे पहले अपने चेंजिंग रूम की तरफ भागना चाहती थीं, लेकिन तभी एक क्रू मेंबर ने उन्हें रोक लिया. यही पल उनके लिए जीवन और मृत्यु के बीच की सबसे बड़ी दीवार बन गया. क्रिस्टिना ने बताया कि मेरा पहला instinct अपने चेंजिंग रूम की तरफ जाने का था. लेकिन मेरे क्रू मेंबर ने कहा, ‘उधर मत जाना.’ वहाँ तक आग पहुँच चुकी थी. उसी चेतावनी ने मेरी जान बचाई. भावुक क्रिस्टिना ने उस टीम मेंबर को 'Indian God' कहा, जिसकी वजह से आज वह अपनी बेटी को गले लगा सकीं.
'जब मैं घर पहुंचकर बेटी को गले लगी…'
आंसुओं से भरी आवाज़ में क्रिस्टिना बोलीं कि जब मैं घर पहुँची और अपनी बेटी को गले लगाया, तो मुझे अपने जीवित होने के लिए शुक्रगुजार महसूस हुआ. क्लब की आग ने सिर्फ इमारत नहीं जलाई, उसने कई परिवारों की खुशियां, सपने और जिंदगियां भी राख में बदल दीं. गोवा पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि डांस परफॉर्मेंस के दौरान इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स इस्तेमाल किए गए, जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कहा कि क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था.
अब तक पांच गिरफ्तार, मालिक फरार
पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए क्लब से जुड़े कई मैनेजमेंट सदस्यों को गिरफ्तार किया है- चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियान्शु ठाकुर, एक अन्य स्टाफ सदस्य. क्लब के मालिकों पर लुक-आउट नोटिस जारी कर दिया गया है और जांच में कई अनियमितताएं सामने आ रही हैं- खासकर लाइसेंस डॉक्यूमेंटेशन में गड़बड़ी. हादसे के बाद प्रशासन ने रोमियो लेन ग्रुप के एक बीच शैक और एक अन्य क्लब को भी सील कर दिया है.
क्रिस्टिना की गवाही बनी सबसे चर्चित सर्वाइवर स्टोरी
दुनिया भर में गोवा नाइटक्लब अग्निकांड की चर्चाओं के बीच क्रिस्टिना का बयान इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा वायरल हो गया है. उनका डर, उनकी आंखों में तैरता खौफ, और उस एक क्रू मेंबर की बहादुरी- सब मिलकर यह कहानी और भी ज़्यादा दर्दनाक बना देते हैं.





