Begin typing your search...

गोवा नाइट क्लब में बुझ गया उत्तराखंड के एक परिवार का इकलौता सहारा, शेफ का काम करता था मनीष; जानें कब घर पहुंचेगा शव

गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में उत्तराखंड के चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र का एक युवा भी अपनी जान गंवा बैठा. मृतक का नाम मनीष बताया जा रहा है जो कुछ दिनों पहले ही शेफ का काम करने गोवा गया था.

गोवा नाइट क्लब में बुझ गया उत्तराखंड के एक परिवार का इकलौता सहारा, शेफ का काम करता था मनीष; जानें कब घर पहुंचेगा शव
X
( Image Source:  X/@aajtakabhijit )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 8 Dec 2025 2:18 PM

गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे में उत्तराखंड के चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र का एक युवा भी अपनी जान गंवा बैठा. मृतक युवक की पहचान नेत्र सलान गांव निवासी 22 वर्षीय मनीष सिंह महर के रूप में हुई है, जो क्लब की रसोई में काम करता था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हादसे की सूचना जब गांव पहुंची तो पूरे नेत्र सलान में मातम पसर गया. परिवार और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन से लेकर अधिकारियों तक हर कोई मनीष का शव गोवा से लाने की प्रक्रिया में जुट गया है.

मनीष हाल ही में गया था गोवा

बाराकोट के जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने बताया कि मनीष रोजगार की तलाश में कुछ समय पहले ही गोवा गया था. उन्होंने कहा "मनीष सिंह महर गोवा के नाइट क्लब में रसोई में काम करता था." हादसे में उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार टूट गया है.

शव लाने के लिए जिला प्रशासन से मदद की अपील

जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी मनीष कुमार और मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से मनीष का शव गांव लाने के लिए सहायता मांगी है. प्रशासन ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को जल्द गांव भेजने का आश्वासन दिया है.

परिवार में मचा कोहराम

मनीष की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल परिवार के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि प्रशासन लगातार गोवा अधिकारियों के संपर्क में बना हुआ है.

उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख