Begin typing your search...

शादी का वादा फिर बदला इरादा! मुंबई इंडियन के पूर्व खिलाड़ी Shivalik Sharma रेप के आरोप में अरेस्ट, जानें पूरा मामला

Cricketer Shivalik Sharma: .मुंबई इंडियंस का पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा इन दिनों कानून पचड़ों में फंसे हुए हैं. एक लड़की ने उन पर प्यार में धोखा और रेप का आरोप लगाया है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद शिवालिक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शादी का वादा फिर बदला इरादा! मुंबई इंडियन के पूर्व खिलाड़ी Shivalik Sharma रेप के आरोप में अरेस्ट, जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  shivaliksharma28 instagram )

Cricketer Shivalik Sharma: पूर्व इंडियन प्रीमियर ली यानी IPL के क्रिकेटर शिवालिक शर्मा इन दिनों मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. उन्हें एक युवती के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने यह कार्रवाई की है. युवती का कहना है कि वह शर्मा की फ्रेंड थी, प्यार के जाल में फंसाकर उसने मेरे रेप किया.

शिवालिक शर्मा (26) पर प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर धोखा देने का आरोप लगाया गया है. युवती ने दावा किया कि दोनों की सगाई हो गई थी, लेकिन शिवालिक ने शादी करने से मना कर दिया. तब वह किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं थे. बता दें कि शिवालिक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं.

क्या है मामला?

भारतीय क्रिकेटर शिवालिक शर्मा सोमवार (5 मई) ने एक युवती के साथ रेप के आरोप में राजस्थान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. यह कार्रवाई जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई. पूछताछ के बाद शिवालिक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अब पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने शिवालिक शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप में कहा कि शादी का झूठा वादा करके शारीरिक संबंध बनाए गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात फरवरी 2023 में वडोदरा की एक ट्रिप के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और फोन पर बात होने लगी. अगस्त 2023 में जब शिवालिक के माता-पिता जोधपुर आए, तब दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और सगाई भी तय हुई थी.

पुलिस का बयान

इस मामले पर हमीर सिंह भाटी ने बताया कि एक लड़की ने शिवालिक शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शर्मा को गुजरात में वडोदरा के अटलारदा थाना क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार किया गया. फिर जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया. अभी उन्हें कस्टडी में भेजा गया है. बता दें कि शिवालिक वडोदरा के रहने वाले हैं. उन्होंने 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेला था. अब शिवालकि के बयान और के बाद ही सच समाने आएगा फिलहाल तो जांच चल रही है. हालांकि इस खबर से उनके फैंस को झटका लगा है.

crimeस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख