Begin typing your search...

फडणवीस के शपथ ग्रहण में भयंकर चोरी! सोने की चेन और 12 लाख रुपये कैसे उड़ा ले गए चोर?

महाराष्ट्र में गुरुवार को देवेंद्र फणडवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एक ओर मुख्यमंत्री शपथ लेने में व्यस्त थे. उसी दौरान उनके कार्यक्रम से चोरों ने चोरी करते हुए लाखों का सामान और नकदी चुरा ले गए. अब तक कई लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके हैं.

फडणवीस के शपथ ग्रहण में भयंकर चोरी! सोने की चेन और 12 लाख रुपये कैसे उड़ा ले गए चोर?
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 8 Dec 2024 1:42 PM

महाराष्ट्र में जहां एक ओर नई सरकार के गठन की तैयारी जारी थी. जिस समय गुरुवार को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. उसी दौरान चोरों ने कार्यक्रम से लोगों की सोने की चेन, नकदी और कई कीमती समान की चोरी कर डाली. एक ओर महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री फणडवीस और उपमुख्यमंत्री अजीप पवार और एकनाथ शिंदे शपथ लेने में व्यस्त थे. दूसरी ओर चोर चोरी करके कई सामान चोरी कर ले गए.

जानकारी के अनुसार इस चोरी मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब 12.4 लाख रुपये बताई जा रही है.

शपथ समारोह में हुई चोरी

पुलिस का कहना है कि कई लोग उनके पास इस चोरी की शिकायत लेकर के आए हैं. शिकायतकर्ताओं की शिकायत के आधार भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 चोरी के तहत FIR दर्ज की गई है. लोगों का कहना है कि उनके सोने की चेन और नकदी कार्यक्रम से गायब हुए हैं. कुछ के पर्स और काफी पैसे गायब हुए. वहीं इस पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अधिकारी का कहना है कि जिन लोगों की शिकायतें उनके पास आ रही हैं उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है. साथ ही अपराधियों की पहचान के लिए कई सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है.

50 हजार से अधिक लोग कार्यक्रम में थे मौजूद

इस शपथ समारोह में कई दिग्गज हस्तियां और उनके साथ-साथ 50 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए थे. कई शिकायतकर्ताओं ने कहा कि जब शाम के समय वो लोग बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि गले से 30 ग्राम सोने की चेन गायब है. काफी देर तक उसे ढूंढा गया. लेकिन कोई सबूत न मिला. जिसके बाद लोगों को चोरी होने की जानकारी मिली. ऐसे ही कई लोगो ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम से सिर्फ सोने की चोरी नहीं विले पार्ले के रहने वाले अनंत कोली नाम के एक शख्स ने शिकायत की कि उसके 20 हजार रुपये नकदी खो गए हैं. उसे शक है कि कार्यक्रम में नकदी की चोरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 13 लोगों ने चोरी की शिकायते दर्ज कराई है.

India News
अगला लेख