Begin typing your search...

20 सालों से नीचे नहीं किया हाथ, अब चला रहे गाड़ी, महाकुंभ की कमाई से बाबा ने SUV खरीद इंटरनेट पर मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा ने महाकुंभ की कमाई से एसयूवी खरीद ली है. इतना ही नहीं, यह वह बाबा हैं जिन्होंने दावा किया था कि पिछले 20 साल से उन्होंने अपना एक हाथ नीचे नहीं किया और आज अचानक से वह दोनों हाथों से गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

20 सालों से नीचे नहीं किया हाथ, अब चला रहे गाड़ी, महाकुंभ की कमाई से बाबा ने SUV खरीद इंटरनेट पर मचाया तहलका
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 May 2025 7:08 PM IST

प्रयागराज की पवित्र धरती पर जब 13 जनवरी को महाकुंभ का आरंभ हुआ, तब लाखों लोग गंगा किनारे आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.कोई मोक्ष की कामना लिए, तो कोई जीवन में नई शुरुआत की उम्मीद में गया. 45 दिनों तक चले इस विराट आयोजन ने सिर्फ श्रद्धालुओं की आत्मा को नहीं छुआ, बल्कि कई छोटे कारोबारियों और साधुओं की किस्मत भी चमका दी.

महाकुंभ में आए कई साधु-संतों ने अपने प्रवचनों, भंडारों और धार्मिक अनुष्ठानों से न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा बांटी, बल्कि कुछ ने इतना कमा लिया जितना उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. अब एक बाबा ने इसी कमाई से एसयूवी गाड़ी खरीद ली है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बाबा ने खरीदी एसयूवी

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. वीडियो में एक बाबा जिनकी वेशभूषा पारंपरिक संत जैसी है. उन्होंने एक महंगी SUV खरीद ली है.

20 साल से नीचे नहीं किया हाथ

वीडियो में आगे एक और दिलचस्प दावा सामने आता है. बाबा कहते हैं कि उन्होंने पिछले 20 सालों से अपना एक हाथ नीचे नहीं किया है. यह उनके तप और साधना का प्रतीक माना जाता है. लेकिन इसी हाथ से जब वह बड़ी सहजता से कार चलाते दिखाई देते हैं, तो सवाल खड़े होने लगते हैं. क्या अब आस्था भी प्रचार और प्रदर्शन का साधन बन चुकी है?

लोग हुए हैरान

दरअसल, समाज में संतों और बाबाओं को त्याग, सादगी और आत्मसंयम का प्रतीक माना जाता है. उनसे उम्मीद की जाती है कि वे धन-दौलत, प्रसिद्धि और भौतिक आकर्षण से दूर रहेंगे. ऐसे में एक साधु का इस तरह लक्ज़री SUV खरीदना लोगों को चौंका देता है.

यूजर्स के कमेंट्स

बाबा जी की SUV वाला वीडियो सामने क्या आया. सोशल मीडिया पर जैसे कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. हर कोई अपनी-अपनी समझ, हैरानी और ह्यूमर लेकर हाज़िर हो गया.एक यूज़र ने हंसी में लिखा 'मुझे लगा था बाबा लोग मोह-माया से ऊपर होते हैं… लेकिन ये तो सीधा ‘माया नगरी’ में एंट्री मार गए.' वहीं दूसरे यूजर ने हैरानी जताते हुए कहा कि 'बाबा जी गाड़ी भी चला सकते हैं? मेरा तो बस एक सवाल है... गियर कैसे बदलते होंगे?'

Viral Video
अगला लेख