Easy Hacks: तत्काल की टेंशन खत्म! एक दिन पहले ऐसे पाएं कन्फर्म ट्रेन टिकट
भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट सर्विस उस लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें अचानक ट्रैवल करनी पड़ता है या जो आखिरी वक्त में टिकट बुक करने पर मजबूर होते हैं, लेकिन कई बार कंफर्म नहीं होती है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

राहुल को दो दिन बाद दिल्ली से पटना जाना था. ऑफिस में छुट्टी अचानक मंज़ूर हुई थी, लेकिन अब असली चुनौती थी. ट्रेन में कन्फर्म सीट कैसे मिले? ऐसे समय में हर कोई तत्काल पर निर्भर होता है.
जो जल्दी से कंफर्म नहीं होती हैं, लेकिन सही जानकारी के साथ आप टिकट कंफर्म की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप एक दिन पहले ही आसानी से टिकट पा सकते हैं.
बोर्डिंग स्टेशन बदलें
कभी कभी दूसरे बोर्डिंग स्टेशन से बुकिंग करने पर सीटें अधिक मिलती हैं. आप बाद में आईआरसीटीसी के जरिए अपना बोर्डिंग स्टेशन अपडेट कर सकते हैं, जिससे आप अपने मनचाहे स्टेशन से ट्रैवल शुरू कर सकते हैं और सीट की बेहतर उपलब्धता का बेनेफिट ले सकते हैं.
बुकिंग चार्ट से जुड़ी जानकारी
ट्रेन रवाना होने से लगभग चार घंटे पहले आखिरी बुकिंग चार्ट तैयार किया जाता है. एक बार चार्ट बन जाने के बाद कैंसिल हुई सीटें दोबारा आखिरी समय की टिकट बुकिंग के लिए मिल जाती हैं. लेटेस्ट स्टेट्स जानने के लिए आईआरसीटीसी पोर्टल या नजदीकी रेलवे काउंटर से कॉन्टैक्ट करें.
फ्लेक्सिबल डेट्स
सफर से ठीक दो दिन पहले भी कई ट्रेनों में जगह मिल सकती है. खासकर तब, जब आप अपनी यात्रा की तारीख और ट्रेन की पसंद को लेकर थोड़े सहज और खुले हों. दिन के अलग-अलग टाइम स्लॉट में सीट देखें और IRCTC की 'फ्लेक्सिबल डेट्स' सर्विस का सहारा लें.
विकल्प ऑप्शन यूज करें
IRCTC में विकल्प स्कीम भी है, जिसके जरिए वेटलिस्टेड वाले पैसेंजर को बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए दूसरी ट्रेन में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिसमें सीटें खाली हों. यह सुविधा खास तौर पर तब फायदेमंद होती है, जब आप यात्रा से कुछ ही दिन पहले टिकट बुक कर रहे हों.