PAK चेहरे पर मुस्कान लाने वालों, वक्त जवाब देने का सोचने का नहीं; पहलगाम हमले को लेकर ओवैसी ने मोदी सरकार से की ये मांग- VIDEO
बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, 'इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है. हिमांशी, जिनके पति और भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की आतंकवादियों ने हत्या कर दी, वे अपनी शादी के सिर्फ छह दिन बाद वहां घूमने गए थे.

Pahalgam Terrorist Attack On Owaisi: पहलगाम आतंकी हमले को करीब 12 दिन का समय हो चुका है और भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकियों पर जमकर बरसे हैं तो वहीं मोदी सरकार से मांग की है कि 26 निर्दोष लोगों को शहीद का दर्जा दिया तो वहीं कहा है कि देश में फैल रही हिंदू मुस्लिम हवा को लेकर कहा कि हमले में शहीद हुए हिमांशी का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के प्रति नफरत न फैलाई जाए ध्यान में रखा जाए.
जवाब नहीं दिया तो हर 2-6 महीने में वे आकर...
बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा कि उसके देश से आतंकवादी भारत में घुसकर लोगों की हत्या कर रहे हैं. अब पाकिस्तान को समझाने का समय खत्म हो चुका है. मैं यह बात पूरी ज़िम्मेदारी के साथ, बिना भावनाओं में बहकर कह रहा हूं कि अब जवाब देने का वक्त है, सोचने का नहीं. वरना हर 2-6 महीने में वे आकर हमारे सेना, CRPF के जवानों या निर्दोष कश्मीरियों को निशाना बनाते रहेंगे.
पहलगाम हमले पर राजनीति करने की जरूरत नहीं
बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, 'इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है. हिमांशी, जिनके पति और भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की आतंकवादियों ने हत्या कर दी, वे अपनी शादी के सिर्फ छह दिन बाद वहां घूमने गए थे. हिमांशी ने देश के उन लोगों के लिए बड़ा संदेश दिया है, जो हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पति को खो दिया लेकिन वे मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहतीं.
ओवैसी ने आगे कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार इस बेटी के शब्दों को याद रखेगी, जिसने अपना पति खोया है. आज वक्त है कि हम देश में नफरत नहीं बल्कि शांति और मोहब्बत को बढ़ावा दें ताकि देश मजबूत बना रहे. जो लोग नफरत और जहर फैला रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं. हमें ऐसी मुस्कानें मिटानी हैं, न कि देश के भीतर जहर घोलना है.'
इसके आगे ओवैसी ने कहा कि मैं मोदी सरकार से ये चाहता हूं कि 'हम देश के प्रधानमंत्री से इस बात का मुतालिबा करते है कि जितने 26 लोगों वहां मारे गए भारत सरकार उन्हें शहीद का दर्जा दें ताकि उन्हें हमेशा के लिए याद किया जा सके. मैं ये नहीं कह रहा हूं बल्कि उन परिवार को लोग इस बात का मुतालिबा कर रहे कि जो लोग मारे गए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. आगे कहते हैं उनके परिवार के लोग कह रहे हैं कि हम इतंजार कर रहे है कि हमारे परिवार के मरने वाले लोगों के साथ इंसाफ होगा और उम्मीद कर रहे है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाएगी ताकि आतंकवाद का खात्मा हो सके.'