बिलावल को नहीं पता उनकी मां को किसने मारा? भुट्टो की 'खून बहेगा' वाली टिप्पणी पर ओवैसी ने कह दी ये बात; VIDEO
बिलावल भुट्टो ने सिंध प्रांत के सुक्कुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत को धमकी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि का पालन नहीं किया तो "या तो पानी बहेगा या खून". उन्होंने कहा, 'सिंधु नदी हमारी थी और हमारी ही रहेगी. बिलावल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, 'अरे छोड़िए, बचपना बंद करिए. उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके दादा के साथ क्या हुआ था. ओवैसी ने आगे कहा, 'उन्हें अपनी वालिदा (मां) का भी हाल याद करना चाहिए.

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर करारा हमला बोला है. ओवैसी ने बिलावल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह राजनीति में अभी नए हैं और उन्हें खुद अपने इतिहास पर गौर करना चाहिए.
ओवैसी ने तीखा तंज कसते हुए कहा, 'बिलावल भुट्टो को सोचना चाहिए कि उनकी अपनी मां बेनजीर भुट्टो को किसने मारा था. उनकी वालिदा की हत्या भी आतंकवाद का ही नतीजा थी. अगर उन्हें आज भी यह समझ नहीं आया है कि आतंकवाद क्या होता है, तो यह बेहद अफसोसजनक है. हमारी मां-बहनों पर हमला होता है तो वह आतंकवाद नहीं समझते? बता दें कि बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन हैं और पाकिस्तान की संसद में सांसद के तौर पर भी कार्यरत हैं.
दरअसल, बिलावल भुट्टो ने सिंध प्रांत के सुक्कुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत को धमकी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि का पालन नहीं किया तो "या तो पानी बहेगा या खून". उन्होंने कहा, 'सिंधु नदी हमारी थी और हमारी ही रहेगी. बिलावल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा, 'अरे छोड़िए, बचपना बंद करिए. उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके दादा के साथ क्या हुआ था. ओवैसी ने आगे कहा, 'उन्हें अपनी वालिदा (मां) का भी हाल याद करना चाहिए. आतंकवादियों ने ही उनकी मां की जान ली थी. ऐसे में उन्हें ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए.
गौरतलब है कि बिलावल के दादा और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में जनरल जिया-उल-हक के शासनकाल में एक हत्या के मामले में फांसी दे दी गई थी. बाद में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में निष्पक्षता की कमी मानी थी. वहीं बिलावल की मां और पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 2007 में रावलपिंडी में आतंकी हमले में हत्या कर दी गई थी.