Begin typing your search...

2024 में 60 करोड़ से ज्‍यादा की मैगी खा गए इस शहर के लोग

साल खत्म होने से पहले स्विगी ने ऑडर लिस्ट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में फेवरेट डिश की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस साल केवल एक शहर के लोगों ने इंस्टैंट नूडल्स पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

2024 में 60 करोड़ से ज्‍यादा की मैगी खा गए इस शहर के लोग
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 26 Dec 2024 4:06 PM IST

फूड डिलिवरी ऐप स्विगी इंस्टामार्ट ने 2024 साल खत्म होने से पहले एक रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म पर ऑडर की गई दिलचस्प सर्च हिस्ट्री की जानकारी दी गई है. जानकारी के अनुसार पिछले 11 महीनों में अब तक कई लोगों ने अलग-अलग जगहों से इंस्टैंट नूडल्स का ऑडर किया है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 60 करोड़ रुपये इंस्टैंट नूडल्स पर खर्च किए गए हैं.

वहीं इस रिपोर्ट में अधिकतर लोग दिल्लीवासी हैं. जिन्होंने ऐप के जरिए इंस्टैंट नूडल्स की खरीदी पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि कुछ लोगों ने पोटैटो चिप्स पर भी अधिक खर्च किए हैं.

प्याज के ऑडर में मुंबई नंबर 1

कंपनी द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट में हर बार की तरह इस बार भी बिरयानी टॉप पर रही. रिपोर्ट के अनुसार 8.3 करोड़ बिरयानी के ऑडर्स ऐप पर मिले. इस साल भी भारत में ऑर्डर किए जाने वाले सबसे पसंदीदा डिश बनी है. जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म पर हर मिनट 158 प्लेट बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. हालांकि मुंबई की अगर बात की जाए तो मुंबई में लिस्ट पर टॉप पर प्याज बना रहा. बताया गया कि 1 दिसंबर को करीब 7 से 8 बजे के समय में पूरे भारत में कुल 4500 किलो का प्याज ऑडर लोगों ने ऐप पर किया है. इसमें मुंबई का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकी सिर्फ 8 लाख यूजर्स मुंबई से है.

पास्ता बना लोगों का फेवरेट?

बिरयानी के टॉप पर बने रहने के साथ-साथ इस बार पास्ता को भी लिस्ट में जगह मिली है. कई लोगों ने ऑनलाइन पास्ता ऑडर करना पसंद किया है. हैरानी की बात ये रही कि एख अकेले यूजर ने टेस्ट के लिए पास्ता पर 49,900 रुपये खर्च डाले. इसके साथ-साथ रात में करीब 12 से 2 बजे के बीच पसंदीदा डिश चिकन बर्गर को शामिल किया गया है.

India News
अगला लेख