Begin typing your search...

Weather Update : दिल्ली में सुबह 26 डिग्री तापमान और घने बादल, मुंबई में दोपहर को भारी बारिश का अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दिन की शुरुआत 26 डिग्री सेल्सियस तापमान और घने बादलों के साथ हुई. भारतीय मौसम विभाग के मौसम मॉडलों ने यह संभावना जताई है कि सुबह के समय गरज के साथ बारिश हो सकती है.

Weather Update : दिल्ली में सुबह 26 डिग्री तापमान और घने बादल, मुंबई में दोपहर को भारी बारिश का अलर्ट जारी
X
( Image Source:  META AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Dec 2025 3:29 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के कई हिस्सों में मॉनसून गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं. खासतौर पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में बारिश के साथ गरज और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना जताई गई है. कुछ क्षेत्रों में मौसम की तीव्रता के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे. नागर, राजगढ़, नदबई, महावा, महंदीपुर बालाजी, बयाना और धौलपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएँ चलने की सूचना है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, धौलपुर में सुबह 7 बजे बारिश शुरू हुई, और दिन के दूसरे भाग यानी शाम 4 बजे तक फिर से बारिश की संभावना जताई गई है.

इस क्षेत्र में तापमान सुबह 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो दिन चढ़ने के साथ धीरे-धीरे बढ़कर करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बार-बार बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के कारण सड़क यातायात पर असर पड़ा है, जिससे स्थानीय आवाजाही में दिक्कतें देखी गईं. गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी आज सुबह से ही मानसूनी बादल छाए रहे. गाजियाबाद में सुबह 6 बजे हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र का तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हवा की नमी ने गर्मी को और अधिक महसूस कराया. ग्रेटर नोएडा में भी लगभग उसी समय घने बादल देखने को मिले, और बारिश की संभावना लगभग 60% आंकी गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के बाकी हिस्से में क्षेत्र का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हल्की हवाओं और बादलों की उपस्थिति के चलते पूरे दिन उमस बनी रह सकती है, जिससे लोगों को असहजता हो सकती है.

26 डिग्री सेल्सियस से दिल्ली में दिन की शुरुआत

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में दिन की शुरुआत 26 डिग्री सेल्सियस तापमान और घने बादलों के साथ हुई. भारतीय मौसम विभाग के मौसम मॉडलों ने यह संभावना जताई है कि सुबह के समय गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिसकी संभावना 55% तक है. मौसम में आर्द्रता अधिक रहने से गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है. दोपहर तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन बादलों की अधिकता के कारण यह कुछ हद तक नियंत्रित रह सकता है. इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव और विजिबिलिटी में कमी के कारण यातायात बाधित हुआ. प्रशासन ने तेज़ हवाओं और संभावित दृश्यता संकट को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

बाधित हो सकता है यातायात

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार की सुबह 28 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर 2 बजे के आसपास तेज़ हवाएँ और भारी बारिश हो सकती है, जिसकी संभावना 80% तक आंकी गई है। इस दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. अधिकारियों ने आम नागरिकों को पहले से आगाह किया है कि भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, यातायात में अवरोध और यात्रा में देरी हो सकती है. लोगों को बाहरी गतिविधियों की योजना सावधानी से बनाने की सलाह दी गई है, खासकर दोपहर और शाम के समय.

मौसम
अगला लेख