'केजरीवाल शीशमहल कभी नहीं बनाते, अगर उन्हें...' अन्ना हजारे का बड़ा बयान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है. अरविंद केजरीवाल को खुद नई दिल्ली सीट से पहली बार हार का सामना करना पड़ा. इस पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले कहते थे कि वे सारी जिंदगी एक छोटे से कमरे में रहेंगे और बदलेंगे नहीं... लेकिन बाद में मुझे सुनने को मिला कि उन्होंने शीशमहल बना लिया है.

Anna Hazare Arvind Kejriwal : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है. लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का उसका सपना चकनाचूर हो गया. वह केवल 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. AAP की इस हार की वजह 'शीशमहल' और 'शराब घोटाला' को प्रमुख रूप से माना जा रहा है. अब AAP की हार पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल जब हमारे साथ थे, तो उन्हें शराब पसंद नहीं था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने शराब के लाइसेंस देने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि सारी राजनीति बुरी होती है. राजनीति में बहुत से लोग अच्छे हैं और समाज और देश के बारे में सोचते हैं, लेकिन जो लोग पैसे के लिए राजनीति में आते हैं, वे गलत हैं.
'खुशी बाहर नहीं मिलती, अपने अंदर मिलती है'
अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल पहले कहते थे कि वे सारी जिंदगी एक छोटे से कमरे में रहेंगे और बदलेंगे नहीं... लेकिन बाद में मुझे सुनने को मिला कि उन्होंने शीशमहल बना लिया है. अन्ना ने कहा कि खुशी बाहर नहीं मिलती, अपने अंदर मिलती है. समाज के लिए जितना अच्छा काम करेंगे, उतना आनंद मिलता है. उन्हें यह बात समझ में नहीं आई, वरना वे कभी 'शीश महल' बनाने के बारे में नहीं सोचते.
केजरीवाल को पहली बार मिली हार
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने 4089 वोटों से हराया. परवेश वर्मा को 30088 और केजरीवाल को 25999 वोट मिले. केजरीवाल के अलावा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा और सोमनाथ भारती जैसे नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, आतिशी कालकाजी सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहीं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया.