Begin typing your search...

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से किसने दर्ज की जीत? टॉप-5 में 3 मुस्लिम

दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 28 और AAP को 22 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस का खाता फिर नहीं खुल पाया है. वहीं, अगर सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो टॉप-5 मेंं 3 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. बीजेपी का सिर्फ एक उम्मीदवार टॉप-5 में शामिल है.

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से किसने दर्ज की जीत? टॉप-5 में 3 मुस्लिम
X
( Image Source:  ANI )

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही. AAP के कई प्रमुख नेताओं का हार का मुंह देखना पड़ा, जिनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती शामिल हैं. केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर बीजेपी नेता परवेश साहिब सिंह वर्मा ने हराया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से किस उम्मीदवार को जीत मिली है, यह सीट कौन सी है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं...

दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों से जीत AAP के मुस्लिम उम्मीदवार ने दर्ज की है. टॉप-5 में दूसरे, तीसरे और पांचवें नंबर पर AAP, जबकि चौथे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार हैं. इस तरह टॉप-5 में बीजेपी का सिर्फ एक उम्मीदवार शामिल है. वहीं, अगर टॉप-10 की बात करें तो इसमें बीजेपी के 7 उम्मीदवार शामिल हैं.

सबसे ज्यादा वोटों से किसने दर्ज की जीत?

  • मटिया महल से AAP उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल ने 42 हजार 724 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने दीप्ति इंदोरा को हराया. इकबाल को 58120 वोट मिले, जबकि दीप्ति को 15396 वोट मिले.
  • AAP के ही चौधरी जुबैर अहमद ने सीलमपुर सीट पर बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा को 42477 वोटों से हराकर दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. जुबैर को 79009 वोट मिले, जबकि अनिल को 36532 वोट मिले.
  • तीसरे नंबर पर देवली सीट से AAP उम्मीदवार प्रेम चौहान हैं. उन्होंने बीजेपी के दीपक तंवर को 36680 वोटों से हराया. प्रेम को 86889 और दीपक को 50209 वोट मिले.
  • चौथे नंबर पर बीजेपी के रविंदर इंद्रराज सिंह हैं. उन्होंने AAP के जय भगवान को 31475 वोटों से हराया. रविंदर को 11955 और जय भगवान को 88040 वोट मिले.
  • पांचवें नंबर पर बल्लीमारान से AAP उम्मीदवार इमरान हुसैन हैं, जिन्होंने बीजेपी के कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया. इमरान को 57004 वोट मिले, जबकि कमल को 27181 वोट मिले.
  • छठे नंबर पर बीजेपी के उत्तम नगर से उम्मीदवार पवन शर्मा हैं. उन्होंने AAP के पोश बालियान को 29740 वोटों से हराया. पवन को 103613 और पोश को 73873 वोट मिले.
  • सातवें नंबर रिठाला से बीजेपी उम्मीदवार कुलवंत राणा हैं. उन्होंने AAP उम्मीदवार मोहिंदर गोयल को 29616 वोटों से हराया. कुलवंत को 104371 और गोयल को 74755 वोट मिले.
  • आठवें नंबर पर शालीमार बाग से बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता हैं. उन्होंने AAP की बंदना कुमारी को 29595 वोटों से हराया. रेखा को 68200 और बंदना को 38605 वोट मिले.
  • नौवें नंबर पर नांगलोई जाट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार शोकीन हैं. उन्होंने रखुविंदर शोकीन को 75271 वोटों से हराया. मनोज को 75271 और रघुविंदर को 49021 वोट मिले.
  • दसवें नंबर पर नजफगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार नीलम पहलवान हैं. उन्होंने AAP के तरुण कुमार को 72699 वोटों से हराया. नीलम को 101708 और तरुण को 72699 वोट मिले.

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में खिलाया कमल

बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिलाया है. उसने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की AAP की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. इससे पहले, दिल्ली में बीजेपी की सरकार 1993 से लेकर 1998 तक रही थी. उसके बाद बीजेपी सत्ता के लिए तरस गई. पिछली बार 2020 में हुए चुनाव में उसे महज 8 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. इससे पहले, 2015 में हुए बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई थी, जबकि AAP ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी.

DELHI NEWSPoliticsAAPदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख