Cyclone Fengal: चेन्नई एयरपोर्ट पर हवा में झूमता दिखा इंडिगो का विमान, डरावना VIDEO आया सामने
Cyclone Fengal: चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो का विमान क्रैश होने से बच गया. पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. जिस समय विमान लैंड कर रहा था, उस समय साइक्लोन फेंगल की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे विमान डगमगाने लगा था.

Cyclone Fengal: तमिलनाडु में साइक्लोन फेंगल ने दस्तक दे दी है. इससे मौसम खराब हो गया है. तेज हवाएं चल रही हैं. इस बीच, एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें इंडिगो का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश होने से बच गया. विमान हवा में झूलता हुआ दिखाई दिया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक ऑफ कर कई यात्रियों की जान बचा ली. यह वीडियो शनिवार शाम का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकते है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस ए 320 नियो विमान लैंड करने वाली थी. तेज हवाएं चल रही थीं. इस दौरान विमान के पहिए जमीन के बिल्कुल करीब आ गए थे. इसी दौरान विमान का संतुलन बिगड़ गया, जिसे देखते हुए पायलट ने विमान को फिर से उड़ा दिया.
इंडिगो ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?
वीडियो के वायरल होने पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई और चेन्नई के बीच संचालित होने वाली 6E-683 के कॉकपिट क्रू ने स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार 30 नवंबर को गो-अराउंड किया था. यह एक मानक और सुरक्षित प्रक्रिया है. हमारे पायलटों को इस तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं मुमकिन होती तो गो-अराउंड किया जाता है जैसी कि इस उड़ान के मामले में हुआ.
'यह बहुत ही भयावह वीडियो है'
वीडियो पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि यह बहुत ही भयावह वीडियो है. सैल्यूट है उस पायलट को, जिसकी सूझबूझ की वजह से उसने प्लेन कौ फिर से टेक ऑफ कर लिया. दूसरे यूजर ने सभी उड़ानों को इस स्थिति में बंद कर देना चाहिए. तीसरे यूजर ने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
तमिलनाडु में पहुंचा फेंगल
चक्रवाती तूफान फेंगल शनिवार देर रात उत्तरी तमिलनाडु पर पुडुचेरी के तटों को पार कर गया. यह तूफान छह घंटे तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के उत्तरी तटीय इलाकों में स्थिर रहा. भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए एनडीआरएफ के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.