Begin typing your search...

'महाराष्ट्र CM का नाम हो गया फाइनल', बिना शर्त शिंदे करेंगे समर्थन, कुर्सी की लड़ाई से 10 बड़े अपडेट

Maharashtra CM: शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में महायुति गठबंधन की देरी की आलोचना की है. उन्होंने इस देरी को महाराष्ट्र का अपमान बताया है.

महाराष्ट्र CM का नाम हो गया फाइनल, बिना शर्त शिंदे करेंगे समर्थन, कुर्सी की लड़ाई से 10 बड़े अपडेट
X
Maharashtra CM
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Dec 2024 4:14 PM IST

Maharashtra CM: शिवसेना के एकनाथ शिंदे और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के बीच सीएम पद को लेकर सस्पेंस ने सियासी हलचल को जन्म दे दिया. इस बीच भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हो चुका है, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की ओर से पुष्टि अभी भी बाकी है. किसी का नाम लिए बिना दानवे ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र के लोगों को पहले से ही पता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा?

महाराष्ट्र सीएम को लेकर सियासी उठापटक पर 10 बड़े अपडेट-

  1. महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं अब ठीक हूं. व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था... मैंने सीएम के तौर पर अपने 2.5 साल के दौरान कोई छुट्टी नहीं ली. लोग अब भी मुझसे मिलने आते हैं/ यही वजह है कि मैं बीमार पड़ गया. यह सरकार लोगों की बात सुनेगी.
  2. सीएम शिंदे ने आगे कहा, 'मैंने पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दे दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा. पिछले 2.5 साल में हमारी सरकार के काम को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया. महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है. सीएम उम्मीदवार का फैसला कल किया जाएगा.'
  3. महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में होना है. राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मौजूद रहेंगे.
  4. शनिवार को शिंदे को तेज बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत हुई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. उनके पारिवारिक डॉक्टर आरएम पार्टे ने पुष्टि की कि शिंदे को नसों के माध्यम से उपचार दिया गया है और उपचार से उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
  5. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजीत पवार ने पहले स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (BJP) से होगा, जबकि अन्य दो गठबंधन सहयोगियों के पास उपमुख्यमंत्री पद होंगे. पवार ने कहा, 'दिल्ली में बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ सरकार बनाएगी, जबकि शेष दो दलों के पास उपमुख्यमंत्री होंगे.'
  6. अजीत पवार ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है... अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.' उनकी यह टिप्पणी महाराष्ट्र की नई सरकार को लेकर बढ़ते सस्पेंस के बीच आई है.
  7. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र के सीएम पद को संभालने के लिए भाजपा की आलोचना की और पार्टी पर एकनाथ शिंदे को 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' के तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने महायुति गठबंधन को 'धोखे और राजनीतिक पतन की कहानी' करार दिया.
  8. एनसीपी (SP) के बारामती उम्मीदवार युगेंद्र पवार सहित ग्यारह विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों ने हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र चुनावों के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस्तेमाल किए गए 137 ईवीएम सेटों के माइक्रोकंट्रोलरों के सत्यापन की मांग करते हुए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है और इस प्रक्रिया के लिए सामूहिक रूप से 66.6 लाख रुपये पे किए हैं.
  9. एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों से पहले कुछ लोगों ने '30% वोटों में हेराफेरी' की संभावना पर सवाल खड़े किए हैं और चुनाव परिणाम से पता चलता है कि दावों में सच्चाई थी.
  10. एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डेटा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आव्हाड ने सवाल किया, 'हम चाहते थे कि टेबल पर रखी मशीनों की दोबारा गिनती हो और डेटा भी. अब वे कह रहे हैं कि डेटा मिटा दिया गया है और वे नया डेटा दिखाएंगे, फिर से गिनती करेंगे और दिखाएंगे. फिर उसमें कोई गलती नहीं दिखेगी, क्या यह मजाक है?.'
अगला लेख