पैसे का चक्कर बाबू भैया... चाचा की उम्र के साथ लड़की का रोमांस, VIRAL VIDEO देख लूट-पोट हुए यूजर्स
Couple Viral Video: एक आदमी अपने से कम उम्र की लड़की साथ में रोमांस करते रील बना रहा है, जिसे देखकर लोग हंस रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @assu_rajput01 से हाल ही में पोस्ट किया गया. रील में कपल काफी खुश नजर आ रहा है, लेकिन यूजर्स को जलन हो रही है.

Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर युवा ही नहीं शादीशुदा कपल भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. कभी डांस करते तो कभी एक दूसरे का ख्याल रखने वाली वीडियो शेयर करते हैं. अब इन दिनों कपल का वीडियो चर्चा में है, जिसे देखकर लोग हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कपल 'देखने वाले ने क्या-क्या नहीं देखा होगा' गाने पर रोमांस करते दिखाई दे रहा है. लड़की ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है और आदमी ने चेक वाली शर्ट. उनकी एक्टिंग और जोड़ी को लेकर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं.
रोमांस करते वीडियो
एक आदमी और लड़की साथ में रोमांस कर रहे हैं और रील बना रहे हैं. लड़की की उम्र के हिसाब से आदमी ज्यादा बड़ा है. इसलिए इनकी जोड़ी चर्चा में है. दोनों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है. कुछ को लड़के से जलन हो रही है तो कुछ कह रहे हैं भाई बड़ी ही किस्मत वाला है, दो इतनी सुंदर पत्नी मिल गई.
वीडियो में आदमी की एक्टिंग कम नौटंकी ज्यादा लग रही है, जिसे देखकर लोग पेट पकड़-पकड़ कर हंस रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @assu_rajput01 से हाल ही में पोस्ट किया गया. रील में कपल काफी खुश नजर आ रहा है, लेकिन यूजर्स को जलन हो रही है.
यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, अब और नहीं देखा जाता. दूसरे ने कमेंट किया, चाचा कह दे कि तू इसका बाप है. तीसरे ने लिखा, क्या मैडम आपने मंगा भी तो बैगन मांगा ओ बी काला वाला. चौथे ने कहा, बद्दुआ लगी है दीदी आपको. एक ने लिखा, पैसे का चक्कर बाबू भैया. ये दुवा से नहीं बददुआ से मिला है किसी का भयंकर श्राप लगा है.
प्री-वेडिंग शूट वीडियो
इंटरनेट पर एक और कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वह प्री-वेडिंग शूट के दौरान ऐसे हंस रहे हैं मानो क्या हो गया हो. लड़की स्लो मोशन में भागकर मुड़कर लड़के को अपनी ओर बुलाती है. लड़का लड़की को गोद में उठाकर घूमता है लेकिन रेत में पैर फंसने से दोनों गिर जाते हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स देखकर कमेट्स कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'प्री-वेडिंग शूट WWE बन गया.