Begin typing your search...

2.5 करोड़ का सूसू! मजाक- मजाक में दो नाबालिग ने नशे की हालत में सूप में कर दिया पेशाब, Video Viral होने पर देना पड़ा करोड़ों का जुर्माना

शंघाई में एक हैरान कर देने वाली घटना में दो 17 वर्षीय लड़कों ने नशे में हॉटपॉट रेस्टोरेंट के सूप में पेशाब कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद अदालत ने दोनों को ₹2.56 करोड़ का मुआवजा भरने का आदेश दिया. अदालत ने माना कि इस हरकत ने रेस्टोरेंट की साख और संपत्ति अधिकारों को गंभीर नुकसान पहुंचाया.

2.5 करोड़ का सूसू! मजाक- मजाक में दो नाबालिग ने नशे की हालत में सूप में कर दिया पेशाब, Video Viral होने पर देना पड़ा करोड़ों का जुर्माना
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 16 Sept 2025 5:56 PM

शंघाई में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. दो 17 वर्षीय किशोरों ने नशे में मजाक करने के लिए मशहूर हैडीलाओ हॉटपॉट रेस्टोरेंट के सूप में पेशाब कर दिया और उसका वीडियो ऑनलाइन डाल दिया. यह घटना फरवरी में हुई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद चीनभर में गुस्से की लहर दौड़ गई.

हालांकि सौभाग्य से कोई भी ग्राहक उस दूषित सूप को नहीं पी सका, फिर भी देश की सबसे बड़ी हॉटपॉट चेन हैडीलाओ को भारी नुकसान झेलना पड़ा. कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राहकों को मुआवजा दिया, पूरे रेस्टोरेंट की गहरी सफाई करवाई और नया उपकरण लगवाया.

अदालत का बड़ा फैसला

शंघाई कोर्ट ने इसे कंपनी की संपत्ति और प्रतिष्ठा पर हमला मानते हुए दोनों नाबालिगों को दोषी ठहराया. अदालत ने कहा कि उनके माता-पिता ने “अभिभावक की जिम्मेदारी निभाने में असफलता” दिखाई है, इसलिए उन्हें 2.2 मिलियन युआन (करीब ₹2.56 करोड़) का मुआवजा देना होगा.

जुर्माने का पूरा हिसाब

  • अदालत के आदेश के मुताबिक मुआवजे में शामिल है:
  • ₹2.32 करोड़: परिचालन और प्रतिष्ठा संबंधी नुकसान
  • ₹15 लाख: टेबलवेयर बदलने और सफाई का खर्च
  • ₹8 लाख: कानूनी फीस
  • कंपनी की मांग और अदालत की टिप्पणी

हैडीलाओ ने शुरुआत में 23 मिलियन युआन से ज्यादा के नुकसान का दावा किया था. इसमें उन 4,000 से ज्यादा ग्राहकों को दिए गए रिफंड और 10 गुना नकद मुआवजे की रकम भी शामिल थी. लेकिन कोर्ट ने इसे "स्वैच्छिक कारोबारी निर्णय" बताते हुए किशोरों से वसूली योग्य नहीं माना.

हैडीलाओ- सिर्फ हॉटपॉट नहीं, बल्कि अनुभव

सिचुआन प्रांत में 1990 के दशक में शुरू हुई हैडीलाओ आज 1,000 से ज्यादा आउटलेट्स के साथ वैश्विक हॉटपॉट साम्राज्य बन चुकी है. कंपनी अपने अनोखे ग्राहक सेवा सुविधाओं के लिए जानी जाती है. जैसे महिलाओं के लिए मुफ्त मैनीक्योर और बच्चों के लिए कैंडी फ्लॉस.

अगला लेख