मियामी की सबसे बड़ी इंफ्लूएंसर का लीक हुआ Sex Video, एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए आरोप; कहा - तुमने मेरी इज्जत...
पॉपस्टार बीले और इंफ्लुएंसर इसाबेला लाडेरा के सेक्स टेप लीक मामले ने बवाल मचा दिया है. लाडेरा ने इसे 'सबसे क्रूर धोखा' बताया, जबकि बीले ने सभी आरोपों से इनकार किया. लाडेरा का दावा है कि बीले ने ब्रेकअप के बाद बदला लेने के लिए उनका सेक्स वीडियो लीक किया. 26 वर्षीय लाडेरा और 23 वर्षीय बीले का रिश्ता 13 महीने तक उतार-चढ़ाव भरा रहा और टूटने के बाद यह विवाद और गहराता चला गया.

मियामी की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इसाबेला लाडेरा ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और पॉपस्टार बीले (Brandon López) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. लाडेरा का दावा है कि बीले ने ब्रेकअप के बाद बदला लेने के लिए उनका सेक्स वीडियो लीक किया. 26 वर्षीय लाडेरा और 23 वर्षीय बीले का रिश्ता 13 महीने तक उतार-चढ़ाव भरा रहा और टूटने के बाद यह विवाद और गहराता चला गया.
लाडेरा ने इस घटना को अपनी ज़िंदगी का 'सबसे क्रूर धोखा' करार दिया है. वहीं, बीले ने अपने वकीलों के जरिए पलटवार करते हुए कहा है कि इस लीक से उनका भी कोई लेना-देना नहीं है और इस मामले में वह भी पीड़ित हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस वीडियो ने दोनों सितारों की निजी जिंदगी को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
लाडेरा का दर्द- 'यह मेरी गरिमा पर हमला है'
इसाबेला लाडेरा ने कहा कि 'मैं गहराई से टूट चुकी हूं. एक बेहद निजी और अंतरंग पल मेरी सहमति के बिना लीक कर दिया गया, यह मेरी ज़िंदगी में झेला गया सबसे क्रूर धोखों में से एक है. उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो केवल उनके और बीले के पास था. उनका आरोप है कि बीले ने बदला लेने के लिए इसे सार्वजनिक किया क्योंकि वह ब्रेकअप के बाद अपनी जिंदगी को फिर से संभाल रही थीं. लाडेरा ने आगे कहा कि यह कृत्य सिर्फ मेरी निजता को ही खतरे में नहीं डालता, बल्कि मेरी गरिमा के भी खिलाफ है और इसने मुझे तथा मेरे परिवार को बेहद गहरी पीड़ा पहुंचाई है. बीले का बचाव- 'मैं भी पीड़ित हूं'
पॉपस्टार बीले ने अपने वकीलों के माध्यम से कहा कि उनका इस लीक से कोई लेना-देना नहीं है. 'उन्होंने न तो उस सामग्री को लीक किया और न ही उसके प्रसार में किसी भी तरह से भाग लिया. उनका कलात्मक करियर और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा इस तरह की हरकतों में किसी भी रुचि या मकसद की संभावना को पूरी तरह ख़ारिज करती है. वकीलों ने आगे कहा कि बीले भी non-consensual exposure (बिना सहमति के निजी जीवन उजागर होने) के शिकार हैं और वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे.
विवादित रिश्ते की पृष्ठभूमि
बीले और लाडेरा का रिश्ता शुरुआत से ही विवादों में रहा. बीले की एक्स-वाइफ कमीला “कारा” रोड्रिगेज़ ने आरोप लगाया था कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तभी बीले ने लाडेरा के साथ अफेयर शुरू किया. रोड्रिगेज़ ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उन्होंने बीले के करियर को बनाने में मदद की, लेकिन सफलता मिलने के बाद उन्हें धोखा दिया गया. रोड्रिगेज़ ने चैट स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए थे जिनमें बीले और लाडेरा के बीच मुलाकात की बातचीत दिखाई गई थी.
सोशल मीडिया पर उपहास और प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सितारों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हजारों यूजर्स ने उन पर तंज कसे और भद्दी टिप्पणियां कीं. इसाबेला ने कहा कि सबसे मुश्किल हिस्सा यह था कि उन्हें उपहास, नफरत और जजमेंट झेलना पड़ा जबकि असली जिम्मेदार खामोश रहा. उन्होंने कहा- "मैं न तो पहली हूं और न ही अकेली. इस कहानी में शर्मिंदा होने वाली मैं नहीं हूं, बल्कि शर्म उस व्यक्ति पर आती है जिसने मुझे धोखा दिया.'
कानूनी लड़ाई और आगे का रास्ता
इसाबेला लाडेरा ने अपने वकीलों की टीम नियुक्त की है और साफ किया है कि उनका इस वीडियो लीक से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, बीले की टीम ने भी कानूनी कार्रवाई का एलान किया है. दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच यह विवाद और गहराता जा रहा है. यह मामला सिर्फ एक निजी वीडियो लीक का नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी रिलेशनशिप्स, पब्लिक इमेज और सोशल मीडिया ट्रायल का बड़ा उदाहरण बन गया है.