Begin typing your search...

VIDEO: CWC की बैठक में अचानक बेहोश हो गए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, पहुंचे अस्पताल

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम अहमदाबाद, गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम में अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. साबरमती आश्रम, जिसे गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है, अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित है और महात्मा गांधी के निवास और स्वतंत्रता संग्राम के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है.

VIDEO: CWC की बैठक में अचानक बेहोश हो गए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, पहुंचे अस्पताल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 April 2025 11:48 PM IST

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम अहमदाबाद, गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम में अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. साबरमती आश्रम, जिसे गांधी आश्रम के नाम से भी जाना जाता है, अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित है और महात्मा गांधी के निवास और स्वतंत्रता संग्राम के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है.

इस बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमदाबाद पहुंचे हैं. मंगलवार को भी बैठक में पार्टी के 158 वरिष्ठ नेता मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित 33 सदस्य गैर मौजूद रहे. गौरतलब है कि कांग्रेस के 140 साल के इतिहास में छठी बार गुजरात में कांग्रेस अधिवेशन हो रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर तीखा जवाब दिया, जिसमें पीएम ने दावा किया था कि 2014 से पहले की तुलना में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु को तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है. इस पर पलटवार करते हुए चिदंबरम ने कहा कि अर्थशास्त्र के पहले वर्ष का छात्र भी समझ सकता है कि समय के साथ अर्थव्यवस्था का आकार (Economic Metrics) बढ़ता ही है, इसलिए पुरानी तुलना करना भ्रामक हो सकता है.

पी. चिदंबरम के बारे में कितना जानते हैं आप?

पी. चिदंबरम, जिनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है, कांग्रेस पार्टी के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं. उन्होंने 1972 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी और अपने लंबे राजनीतिक करियर में वे भारत के वित्त मंत्री और गृह मंत्री जैसे अहम पदों पर रहे हैं. चिदंबरम का जन्म 16 सितंबर 1945 को तमिलनाडु के कनाडुकथन गांव में हुआ था.

वे एक पेशेवर वकील भी हैं और अपने करियर की शुरुआत में चेन्नई हाईकोर्ट में वकालत कर चुके हैं. संसद और न्याय के क्षेत्र में उनकी समझ और अनुभव ने उन्हें भारतीय राजनीति में एक खास स्थान दिलाया है.

राहुल गांधी
अगला लेख