देश के किन तीन मुख्यमंत्रियों के पास है सबसे कम संपत्ति? आम लोगों से कितनी गुना अधिक CM की औसत आय
Chief Minister Net worth: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट, उम्मीदवारों के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामों और नामांकन पत्रों के मुताबिक उनकी संपत्ति का डेटा लिया गया है.

Chief Minister Net worth: नागरिक समाज समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ममता बनर्जी भारत में सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं. यह रिपोर्ट चुनाव लड़ने से पहले उम्मीदवारों के भारत के चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामों और नामांकन पत्रों पर आधारित है.
सबसे कम संपत्ति वाली कम हैं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस लिस्ट में सबसे नीचे है. उनकी संपत्ति 15,38,029 रुपये है. उनकी चल संपत्ति 15 लाख रुपये से ज़्यादा है और उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. उन्होंने अपना पेशा सोशल वर्कर और पॉलिटिशियन बताया है.
दूसरे नंबर पर उमर अब्दुल्ला
दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला हैं, जिनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये से ज़्यादा है. उनकी चल संपत्ति 55,24,430 रुपये है और उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. अब्दुल्ला ने अपना पेशा पॉलिटिशियन बताया है.
तीसरे नंबर पर पिनाराई विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सीपीआई (एम) नेता की चल संपत्ति का मूल्य 31,80,766 रुपये और अचल संपत्ति 86,95,000 रुपये की है. उन्होंने अपना पेशा पॉलिटिशियन बताया है.
कौन है सबसे अमीर मुख्यमंत्री
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं.
प्रति व्यक्ति आय से कितना गुना है सीएम की औसत आय
रिपोर्ट के अनुसार, भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय (NNI) 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी, एक सीएम की औसत आय 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है.