गर्मियों की छुट्टियों में अमेरिका जाना हुआ सस्ता, हवाई किराए में भारी गिरावट; वजह ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और?
भारत से गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका जाना अब सस्ता हो गया है. हवाई किराए में गिरावट दर्ज की गई है. कई लोग इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का प्रभाव बता रहे हैं. अगर आप मुंबई से अमेरिका जा रहे हैं तो न्यूयॉर्क के लिए आपको 37 हजार रुपये से भी कम किराया लगेगा. हालांकि, सबसे सस्ता रिटर्न किराया 76 हजार रुपये हैं, लेकिन इसमें मिडिल ईस्ट एयरपोर्ट पर लंबा ट्रांजिट ठहराव शामिल है.

Cheapest summer airfare India to USA: अप्रैल से जून 2025 तक, अमेरिका के लिए हवाई किराए में अप्रत्याशित गिरावट देखी जा रही है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का असर माना जा रहा है. मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए एकतरफा टिकट ₹37,000 तक उपलब्ध हैं, जो पिछले कई वर्षों में सबसे कम दर है. दिल्ली या लंदन के माध्यम से यात्रा करने पर ₹85,000 में टिकट मिल रही हैं, जिसमें ट्रांज़िट समय चार घंटे से कम है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे सस्ता रिटर्न किराया 76 हजार रुपये है. इसमें मध्य पूर्वी हवाई अड्डे पर लंबा ट्रांजिट ठहराव शामिल हैं. इस गिरावट के पीछे अमेरिकी नीतियों में बदलाव, वीजा प्रक्रिया में सुधार, और भारतीय छात्रों और परिवारों की बढ़ती मांग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
'हवाई किराए में गिरावट भारतीय यात्रियों के लिए सकारात्मक संकेत'
थॉमस कुक (इंडिया) और एसओटीसी ट्रैवल के अध्यक्ष इंदिवर रस्तोगी के अनुसार, जनवरी-फरवरी 2025 में की गई बुकिंग्स के आधार पर, अमेरिका के प्रमुख शहरों के लिए औसत किराया ₹1.15 लाख था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5-8% कम है. यह गिरावट भारतीय यात्रियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जो गर्मी की छुट्टियों में अमेरिका यात्रा की योजना बना रहे हैं.
अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी समुदायों में दूसरे नंबर पर हैं भारतीय
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी समुदायों में दूसरे नंबर पर भारतीय हैं. भारत से सबसे ज्यादा संख्या में छात्र पढ़ने के लिए अमेरिका जाते हैं. पिछले सालों में भारत और अमेरिका के बीच हवाई यात्रा का किराया मांग-आपूर्ति के बीच असंतुलन के कारण बहुत ज्यादा था. हालांकि, इस साल गर्मियों में स्थिति बदल गई. अब वैध वीजा लेकर अमेरिका की यात्रा करना सस्ता हो गया है.
अमेरिका जाने के लिए सीधी फ्लाइट की संख्या अभी भी सबसे कम
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली कुछ गर्मियों में पूरे साल अमेरिका के लिए हवाई किराया काफी महंगा रहा. कोरोना महामारी के बाद भारत ने जब मार्च 2022 में इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोला तो अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत ज्यादा उत्साह नहीं था, क्योंकि उस साल की शुरुआत में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने यात्रियों के लिए नई समस्याएं खड़ी कर दी थी. रूस के हवाई क्षेत्र से उड़ान न भरने का मतलब था लंबे रूट पर उड़ान भरना. अमेरिकी एयरलाइन्स ने मुंबई और दिल्ली से अमेरिका के लिए अपनी कुछ फ्लाइट वापस ले ली थी. हालांकि, बाद में कुछ उड़ानों को बहाल किया गया, लेकिन सीधी फ्लाइट की संख्या अभी भी सबसे कम है.