Begin typing your search...

पहले लगाई लताड़, अब जेलेंस्की को 'दुतकारा', यूक्रेन को 'लॉलीपॉप' और रूस को क्रीमिया देने में ट्रम्प का कितना फायदा?

Russia-Ukraine peace plan: यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते के तहत अमेरिका क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने के लिए तैयार है. इस प्रस्ताव में तत्काल युद्ध विराम शामिल है, लेकिन प्रेसिंडेट जेलेंस्की इसके लिए तैयार नहीं. हालांकि, फिर सवाल वहीं कि यूक्रेन के पास ऑप्शन क्या?

पहले लगाई लताड़, अब जेलेंस्की को दुतकारा, यूक्रेन को लॉलीपॉप और रूस को क्रीमिया देने में ट्रम्प का कितना फायदा?
X
Russia-Ukraine peace plan
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 19 April 2025 10:26 AM IST

Russia-Ukraine peace plan: रूस ने साल 2014 में क्रीमिया पर सैन्य कार्रवाई कर अपने कब्जे में ले लिया था. तब से रूस ने क्रीमिया को अपने देश में मिला लिया है. वहीं सालों से कई मुद्दों को लेकर यूक्रेन और रूस में युद्ध जारी है, लेकिन अब अमेरिका में सत्ता बदलने के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प युद्ध विराम और यूक्रेन को शांत करना चाहते हैं. इस कड़ी में रूस के कब्जे वाला क्रीमिया को रूस के हिस्से के तौर पर मान्यता देने के मूड में हैं.

साल 1954 में तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) ने क्रीमिया को रूस से यूक्रेन को दे दिया था. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका यूक्रेन के साथ शांति समझौते के एक भाग के रूप में क्रीमिया पर रूस के नियंत्रण को स्वीकार करने को तैयार है. इस प्रस्ताव में यूक्रेन को 'युद्धविराम' के सिवा कुछ भी हासिल नहीं होगा, जबकि रूस को शांति, ताकत और क्रीमिया पर आधिकारिक अधिकार मिलेगा.

रूस को क्रीमिया देने में ट्रम्प का कितना फायदा

क्रीमिया को रूसी हिस्से के तौर पर स्वीकार करना अमेरिकी की मजबूरी भी है. कई सालों से बिगड़े रिश्ते को ट्रम्प, पुतिन के साथ मिलकर सुलझाना चाहते हैं, जिससे दोनों महाशक्ति आपस में बैठे और एशियाई क्षेत्र पर भी अमेरिका का प्रभाव और बढ़े. वहीं दूसरा कारण है कि चीन के बढ़ते वर्चस्व को कम करने के लिए एक ओर ट्रम्प टैरिफ गेम खेल रहे हैं, तो दूसरी तरफ रूस से चीन की बढ़ती नजदीकी को भी कम करना चाहते हैं. कुल मिलाकर रूस के साथ आकर अमेरिका अपना वर्चस्व कायम रखना चाहता है. जबकि यूक्रेन को युद्ध में मदद करके अमेरिका को कुछ हासिल नहीं हुआ.

मानने को तैयार नहीं हैं ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस को कोई भी क्षेत्र सौंपने के सुझाव को खारिज कर दिया है. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन क्रीमिया सहित अपनी भूमि के किसी भी हिस्से पर रूसी नियंत्रण को कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने गुरुवार को ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ की भी आलोचना की, जिसे उन्होंने युद्ध समाप्त करने के लिए रूस समर्थन की बात कही है.

peace deal से पीछे हट सकता है अमेरिका

इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने एक और दाव खेला है कि यदि कोई भी पक्ष बातचीत को बहुत कठिन बनाता है तो अमेरिका शांति स्थापित करने के प्रयासों से पीछे हट सकता है. ट्रम्प ने कहा, 'यदि दोनों में से कोई एक पक्ष इसे बहुत कठिन बना देता है, तो हम बस कहेंगे, 'आप मूर्खता कर रहे हैं और चले जाएंगे.'

ये भी ट्रम्प का एक दाव है क्योंकि बिना सहायता यूक्रेन युद्ध में सक्षम नहीं है और उसके पास इस peace deal के अलावा कोई और ऑप्शन भी नहीं है. ट्रम्प की यह टिप्पणी पेरिस में रुबियो के बयान के बाद आई है, जहां विदेश मंत्री ने कहा था कि यदि कोई प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका कुछ ही दिनों में शांति प्रयासों को छोड़ सकता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख