Begin typing your search...

क्या HMPV वायरस से बचा सकती है एंटीबायोटिक, संक्रमित व्यक्ति कर सकता सेवन?

चीन से एक बार फिर नया वायरस HMPV सामने आया है. अब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है. इस कारण अब सवाल सामने आ रहा है कि क्या इस वायरस से निपटने के लिए एंटीबॉयोटिक का सेवन करना चाहिए? तो इसका जवाब है नहीं. ऐसा क्यों इसके पीछे की जानकारी आज हम आपको देने आए हैं.

क्या HMPV वायरस से बचा सकती है एंटीबायोटिक, संक्रमित व्यक्ति कर सकता सेवन?
X
( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 6 Jan 2025 7:07 PM

कई बार आम बीमारी जैसे बुखार या फिर सर दर्द होने पर डॉक्टर के पास जाए बिना हम लोग एंटीबायोटिक खा लेते हैं. हालांकि ये ह्यूमन नेचर है जिसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता. इसी कारण आसपास से आसानी से मिल जाने वाली दवाइयां खा लेते हैं. लेकिन इन दिनों चीन से HMPV वायरस ने लोगों के बीच डर पैदा कर दिया है. जिसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि क्या इस गंभीर बीमारी में भी एंटीबॉयटिक खाई जा सकती है. इससे निपटने के लिए क्या सही ऑप्शन होगी. इसका सीधा जवाब है नहीं.

इस ना के पीछे बड़ा कारण है कि एंटीबायोटिक्स को बैक्टीरिया मारने के लिए तैयार किया गया है. इसलिए इससे वायरस को नहीं हराया जा सकता है. चीन से आई बीमारी HMPV एक वायरस है, जो इनानों के फेफड़ों पर प्रभाव डालती है. जानकारी के अनुसार ये वायरस बच्चों और बूढ़े व्यक्तियों में होना आम है.

ज्यादा एंटीबॉयोटिक खाने के नुकसान?

बता दें कि अगर आप डॉक्टर की सलाह के बगैर एंटीबायोटिक्स का सेवन कर लेते हैं, तो आप अपने शरीर को उस विशेष एंटीबायोटिक के प्रति मुश्किलें बना लेते हैं. इस कारण भविष्य में बैक्टीरियल इंफेक्शन्स का इलाज करना मुश्किल हो सकता है. इसके अलावा एंटीबायोटिक्स ज्यादा खाने से आपको कई समस्या जैसे दस्त या एलर्जी या उल्टी जैसे रिएक्शन होने लग सकते हैं.

इसलिए वायरल इंफ्केशन होने पर भी खांसी या फिर बुखार होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. बैक्टीरियल इंफ्केशन अकसर थ्रोट या फिर यूरिनरी इंफेक्शन से होता है. वहीं वायरल इंफेक्शन ठीक हो सकता है. ये पूरी तरह आपके इम्यून सिस्टम पर भी निर्भर करता है. वहीं अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन्स का इलाज ना किया जाए तो ये गंभीग बीमारी जैसे सेप्सिस हो सकती है. इसी तरह HMPV भी वायरल संक्रमण नहीं है. इसलिए एंटीबायोटिक भी काम नहीं करने वाली है.

ऐसे खुद को बचाएं

इस इंफेक्शन से खुदको बचाए रखने के लिए अच्छे से हाथ धोएं और स्वच्छता का खास ख्याल रखें. अगर किसी व्यक्ति इससे संक्रमित है तो उसके पास जाने से बचें. बार-बार छुए जाने वाली जगहों को साफ रखना. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने जैसी सावधानियां बरतें. हेल्दी खाना, रोजाना एक्सरसाइज, अच्छी नींद आपको इस बीमारी से दूर रखने में मदद कर सकता है.

India News
अगला लेख