चीन की तबाही की भारत में दस्तक! HMPV वायरस का कर्नाटक से गुजरात तक खौफ, 3 बच्चों में हुआ डिटेक्ट
HMPV First Case In India: अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि HMPV या ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की खोज सबसे पहले 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित शिशुओं और उनके परिवारों का हाल ही में कोई यात्रा इतिहास नहीं है, जिससे अन्य क्षेत्रों या देशों से उनके आने की संभावना नहीं है.

HMPV First Case In India: बेंगलुरु के बाद गुजरात में भी HMPV वायरस का कहर देखने को मिला. अहमदाबाद के चांदखेडा इलाके में 2 महीने के बच्चे में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है. यह परिवार राजस्थान के डुंगरपुर से बच्चे का इलाज कराने के लिए अहमदाबाद पहुंचा था. चीन में तबाही मचा रहा HMPV वायरस का पहला केस भारत में भी मिल चुका है. आज बेंगलुरु में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामले सामने आए - एक 3 महीने का बच्चा जिसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और एक 8 महीने का बच्चा जो कर्नाटक की राजधानी के एक हॉस्पिटल में ठीक हो रहा है.
HMPV वायरस अमूमन बच्चों को तेजी से संक्रमित करता है. अभी इसे लेकर भी कोई टिका तैयारी नहीं किया गया है. साफ है कि इससे बचने के अब तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र ने कहा, 'रिपोर्ट एक प्राइवेट हॉस्पिटल से आई है और हमारे पास प्राइवेट हॉस्पिटल के टेस्ट पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.'
HMPV वायरस पर बोलते हुए सर गंगा राम अस्पताल के चेस्ट मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ सलाहकार और उपाध्यक्ष डॉ बॉबी भालोत्रा-
एचएमपीवी या मानव मेटान्यूमोवायरस आमतौर पर 11 साल से कम उम्र के बच्चों में पाया जाता है और सभी फ्लू नमूनों में से लगभग 0.7 प्रतिशत एचएमपीवी होते हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक सूत्र का कहना है कि हमें अभी तक यह नहीं पता है कि यह वायरस का कौन सा प्रकार है, क्योंकि हमारे पास चीन में पाए गए वायरस के प्रकार के बारे में डेटा नहीं है. भारत सरकार के अनुसार, भारत में पहले भी एचएमपीवी के मामले सामने आ चुके हैं.
क्या है मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV)?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक आम श्वसन वायरस है जो निचले और ऊपरी श्वसन संक्रमण (जैसे सर्दी) का कारण बनता है. यह एक मौसमी बीमारी है जो आमतौर पर सर्दियों और शुरुआती वसंत में होती है, जो रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और फ्लू के समान है.
क्या HMPV COVID-19 वायरस के समान है?
कोरोना वायरस रोग या COVID-19 एक संक्रामक रोग है जो SARS-CoV-2 वायरस के कारण होता है. HMPV वायरस और SARS-CoV-2 वायरस कुछ मायनों में समान हैं. दोनों वायरस सभी उम्र के लोगों में सांस लेने संबंधी बीमारी का कारण बनते हैं. लक्षण भी समान हैं. दोनों बीमारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से होता है.