Begin typing your search...

कमाई के हिसाब से कितना लगेगा टैक्स? यहां जान लीजिए पूरा कैलकुलेशन

मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्णकालिक बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, लेकिन अगर आपकी सैलरी 12 लाख से अधिक है तो आपको टैक्स चुकाना होगा. आइए, जानते हैं कि 15 लाख से ऊपर की आय पर आपको कितना टैक्स चुकाना पड़ेगा...

कमाई के हिसाब से कितना लगेगा टैक्स? यहां जान लीजिए पूरा कैलकुलेशन
X
( Image Source:  Canva )

Budget 2025 Income Tax Regime : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. अब जिन लोगों की सैलरी सालाना 12 लाख रुपये है, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, अगर सैलरी 12 लाख से ज्यादा है तो सिर्फ 4 लाख रुपये तक ही टैक्स में छूट मिलेगी.

वित्त मंत्री ने बताया कि 0-4 लाख रुपये की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं चुकाना होगा. वहीं, 4-8 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी, 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी, 12-16 लाख रुपये की आय पर 15 फीसदी, 16-20 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी, 20 से 24 लाख रुपये की आय पर 25 फीसदी और 24 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

15 लाख रुपये की आय पर कितना टैक्स देना होगा?

अगर आपकी सालाना आय 15 लाख रुपये है तो आपको सबसे पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 75 हजार रुपये का फायदा होगा. अब 14 लाख 25 हजार रुपये की आय पर टैक्स लगेगा. 4 से 8 लाख की आय पर 5 फीसदी यानी 20 हजार रुपये, 8 से 12 लाख की आय पर 10 फीसदी यानी 40 हजार रुपये और 12 लाख रुपये से 14 लाख 25 हजार रुपये पर 15 फीसदी यानी 33 हजार 750 रुपये टैक्स लगेगा. इस तरह आपका कुल टैक्स 93 हजार 750 रुपये हो जाता है. अब इसमें 4 फीसदी सेस यानी 3750 रुपये और जोड़ लीजिए. इस तरह आपको कुल 97 हजार 500 रुपये टैक्स के रूप में चुकाना होगा.

20 लाख रुपये की आय पर कितना टैक्स देना होगा?

अगर आपकी सालाना आय 20 लाख रुपये है तो आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 75 हजार रुपये का फायदा होगा. अब 19 लाख 25 हजार रुपये की आय पर टैक्स लगेगा. 4 से 8 लाख की आय पर 5 फीसदी यानी 20 हजार रुपये, 8 से 12 लाख की आय पर 10 फीसदी यानी 40 हजार रुपये , 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये पर 15 फीसदी यानी 60,000 रुपये और 16 से 19 लाख 25 हजार रुपये पर 20 फीसदी यानी 65,000 रुपये टैक्स लगेगा. इस तरह आपका कुल टैक्स 1,85,000 रुपये हो जाता है. अब इसमें 4 फीसदी सेस यानी 7400 रुपये और जोड़ लीजिए. इस तरह आपको कुल 1,92,000 रुपये टैक्स का भुगतान करना होगा.

25 लाख रुपये की आय पर कितना टैक्स देना होगा?

अगर आपकी सालाना आय 25 लाख रुपये है तो आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 75 हजार रुपये का फायदा होगा. अब 24,25,000 रुपये की आय पर टैक्स लगेगा. 4 से 8 लाख की आय पर 5 फीसदी यानी 20 हजार रुपये, 8 से 12 लाख की आय पर 10 फीसदी यानी 40 हजार रुपये , 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये पर 15 फीसदी यानी 60000 रुपये, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी यानी 80,000 रुपये, 20 से 24 लाख रुपये पर 25 फीसदी यानी 100000 रुपये और बाकी बचे 25 हजार पर 30 फीसदी यानी 7500 रुपये टैक्स लगेगा. इस तरह आपका कुल टैक्स 3,07,500 रुपये हो जाता है. अब इसमें 4 फीसदी सेस यानी 12,300 रुपये और जोड़ लीजिए. इस तरह आपको अब कुल 3,19,000 रुपये टैक्स का भुगतान करना होगा.

एक करोड़ रुपये सैलरी है तो कितना चुकाना होगा टैक्स?

अगर आपकी सालाना आय 1 करोड़ लाख रुपये है तो आपको स्टैंडर्ड डिडक्शन के रूप में 75 हजार रुपये का फायदा होगा. अब 99,25,000 रुपये की आय पर टैक्स लगेगा. 4 से 8 लाख की आय पर 5 फीसदी यानी 20 हजार रुपये, 8 से 12 लाख की आय पर 10 फीसदी यानी 40 हजार रुपये , 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये पर 15 फीसदी यानी 60 हजार रुपये, 16 से 20 लाख रुपये पर 20 फीसदी यानी 80 हजार रुपये, 20 से 24 लाख रुपये पर 25 फीसदी यानी 1 लाख रुपये रुपये और बाकी बचे 75 लाख 25 हजार रुपये पर 30 फीसदी यानी 22,57,500 रुपये टैक्स लगेगा. इस तरह आपका कुल टैक्स 25,57,500 रुपये हो जाता है. अब इसमें 4 फीसदी सेस यानी 1,02,300 रुपये और जोड़ लीजिए. इस तरह आपको अब कुल 26,59,800 रुपये टैक्स का भुगतान करना होगा.

India Newsबजट 2025
अगला लेख