वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मोदी सरकार बजट पेश करने वाली है. यह मोदी सरकार का 11वां पूर्ण बजट होगा. एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को संसद में बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं.
नौकरीपेशा लोग जहां टैक्स में रियायत की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं कारोबारी अपने लिए राहत की उम्मीद कर रहे हैं. एक्सपर्ट का मानना है इस बार बजट में इनकम टैक्स भरने के लिए इस्तेमाल होने वाला ओल्ड टैक्स रिजीम खत्म हो सकता है.
बजट से आम आदमी से लेकर देश की अर्थव्यवस्था तक प्रभावित होती है. साथ ही इसका असर शेयर बाजार से लेकर घर के किचन तक पर पड़ता है. देखना यह होगा कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे से लोगों के लिए क्या-क्या निकलता है.