ऑटो सेक्टर के लिए कैसा है बजट 2025, ईवी को लेकर वित्त मंत्री ने किए बड़े एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2025 पेश किया है. ऐसे में ऑटो सेक्टर के लिए क्या कुछ खास होने वाला है. इस क्षेत्र के लिए क्या बड़े एलान किए गए हैं. जानकारी के अनुसार इस बार के बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया गया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कई क्षेत्रों के लिए बजट की पेशी की है. इसपर सभी की नजरें टिकी हुई थी वो इंतजार खत्म हो चुका है. ऐसे में वित्त मंत्री ने ऑटो सेक्टर के लिए क्या घोषणाएं की. क्या इस बजट के बाद कार के दामों में उछाल आएगा? आइए डिटेल में आपको इसकी जानकारी देते हैं. इस बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की प्रोडक्शन पर जोर दिया है.
इसी कड़ी में प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए नए उपाए भी उन्होंने पेश किए हैं. वहीं इन बदलावों के अनुसार ई-व्हीकल की बढ़ती हुई डिमांड के समर्थन में कोस्ट को कम करने और उसमें सुधार लाने के कुछ उपाय पेश किए गए. इसमें ईवी व्हीकल्स को किफायती बनाना भी शामिल है.
बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई डिमांड और उसके इस्तेमाल को लेकर वित्त मंत्री ने ईवी बैटरी उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली 35 अतिरिक्त वस्तुओं और मोबाइल फोन बैटरी निर्माण के लिए 28 वस्तुओं को शुल्क मुक्त कर दिया है. इससे कंपनियों को बिना किसी अतिरिक्त कर के बैटरी उत्पादन के लिए आवश्यक मशीनों और उपकरणों का आयात करने की अनुमति मिलेगी. ईवी सेक्टर के लिए इन कदमों को इंटरनेशनल ईवी बाजार में एक मजबूत दावेदार के रूप में भारत को स्थापित करना है.
स्टार्ट अप को बड़ी सौगात
वहीं इस बार के बजट में स्टार्ट अप को भी बड़ी सौगात मिलने वाली है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बताया कि स्टार्ट अप के लिए लोन अमाउंट की सीमा बढ़ाकर अब 20 करोड़ रुपये किया गया है. अब तक ये कीमत 10 करोड़ रुपये तक ही सीमित थी. ये सपोर्ट स्टार्ट-अप सेक्टर के 27 अलग-अलग एरिया में दिया जाएगा.
स्टार्ट अप को मिलेगा बढ़ावा
दरअसल इवी की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कई स्टार्ट अप कंपनियों ने ऑटो क्षेत्र में कदम रखा था. जाहिर है इल कारण मार्केट में कई तरह के ईवी प्रोडक्ट्स बिकना शुरू हो चुकी है. वहीं सरकार भी ईवी बैटरी, कंपोनेंट मैक्न्युफैक्चरिंग और मोटर सेक्टर की मदद करती है. ऐसे में सरकार का ये ऐलान काफी बड़ी खुशखबरी होने वाली है.
फेस्टिव सीजन होगा खास
अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फेस्टिव सीजन आपके लिए खास हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस फेस्टिव सीजन आपको कम कीमत में व्हीकल खरीदने का मौका मिल सकता है. कंपनिया फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के साथ भारीस ऑफर्स भी पेश कर सकती हैं. इसी के साथ 20 हजार करोड़ रुपये के छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर की शुरुआत करने की तैयारी की जाएगी. इसके लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन को स्थापित किया जाएगा. इसके तहत 2030 तक 5 छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर चालू होने की उम्मीद है.