Begin typing your search...

Union Budget 2025: 1 लाख रुपए है हर महीने सैलरी तो मुस्कुराइए, अब ख़त्म हुआ टैक्स का टंटा

Union Budget 2025:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का आम बजट पेश कर दिया है, जिसमें टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब 12 लाख तक तक के आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

Union Budget 2025: 1 लाख रुपए है हर महीने सैलरी तो मुस्कुराइए, अब ख़त्म हुआ टैक्स का टंटा
X
Union Budget 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 1 Feb 2025 3:36 PM IST

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का आम बजट नौकरीपेशा लोगों के लिए पिटारा खोल दिया है. इसमें टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब 12 लाख तक तक के आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसका अर्थ है कि 12 लाख तक 'जीरो टैक्स' स्लैब (₹75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹12.75 लाख).

निर्मला सीतारमण ने कहा, '12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा. सभी टैक्सपेयर्स को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब और दरों में बदलाव किया जा रहा है. पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय के अलावा सामान्य आय वाले 12 लाख रुपये तक के टैक्सपेयर्स को स्लैब दर में कमी के कारण होने वाले लाभ के अलावा कर छूट इस तरह से प्रदान की जा रही है कि उन्हें कोई कर नहीं देना होगा.'

फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए नए इनकम टैक्स स्लैब और रेट-

  • 4 लाख रुपये तक - 0%
  • 4-8 लाख रुपये - 5%
  • 8-12 लाख रुपये - 10%
  • 12-16 लाख रुपये - 15%
  • 16-20 लाख रुपये - 20%
  • 20-25 लाख रुपये - 25%
  • 25 लाख रुपये से अधिक - 30%

(NOTE- बता दें कि ये नया टैक्स सिस्टम सिर्फ नए रिजीम पर ही एप्लिकेबल होगा.)

यहां समझिए पूरा गणित-

दरअसल, Income Tax की नई रिजीम में 4 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 4 से 8 लाख रुपए के स्लैब पर 5% और 8 से 12 लाख रुपए की इनकम पर लगने वाला 10% टैक्स तो लेगी, लेकिन इसे 87A के तहत माफ कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि 75 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा. यानी कि इसे आप ऐसे समझिए कि आपको 12.75 लाख रुपए की कमाई तक Income Tax से पूरी तरह से छुट्टी है और आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.

टैक्स में छूट से कितना फायदा?

कमाई- टैक्स में फायदा

8 लाख - 30,000 रुपये

9 लाख - 40,000 रुपये

10 लाख - 50,000 रुपये

11 लाख - 65,000 रुपये

12 लाख - 80,000 रुपये

18 लाख - 70,000 रुपये

20 लाख - 90,000 रुपये

25 लाख - 1,10,000 रुपये

सीनियर सिटिजन्स को लेकर भी बड़ा एलान किया गया है, जिसमें उन्हें टैक्स के लिए दोगुनी छूट दी जाएगी. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है.

India News
अगला लेख