ज्यादा जवां दिखने के कारण कोई नहीं दे रहा घर, बेंगलुरु की महिला को किस कर्म की मिल रही है सजा?
Bengaluru News: बेंगलुरु की एक महिला जवां दिखने के कारण घर ढूंढने के अपने दर्द को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा कि यह कर्म का फल है और पहले मिलेनियल्स का मज़ाक उड़ाने के लिए माफ़ी मांगती है.

Bengaluru News: अक्सर लोग अपनी प्राइवेट लाइफ के कई एक्सपीरिएंस सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और ये कभी-कभी एक सामाजिक मुद्दा भी होता है. कुछ ऐसी ही कहानी बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला नैना की है, जिसने अपने घर ढूंढने के अजीबोगरीब संघर्ष को अपने एक्स अकाउंट पर यूजर्स के साथ शेयर किया.
बेंगलुरु में भारत की सिलिकॉन वैली नाम का एक जगह है. चूंकि, इस नाम से एक शहर अमेरिका में है, इसलिए इसे भारत का सिलिकॉन वैली दिया गया है. तो कहानी ये है कि नैना सिलिकॉन वैली में घर ढूंढ रही थी. इस दौरान उन्हें एक घर भी मिल गया, लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब उनकी मुलाकात घर के मालिक से हुई.
कर्म की मिली सजा!
ये सुनने थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन फ्लैट ऑनर ने घर देने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि नैना जवां और खूबसूरत दिखतीं हैं. नैना ने इसे कर्म का चक्र बताया क्योंकि पहले वो मिलेनियल्स (1980 या 82 से साल 2000 के बीच जो लोग पैदा हुए हैं) का खुब मजाक उड़ाती थी. इसे उन्होंने कर्म का फल बताया. हालांकि, इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी और कहा कि वह आगे से किसी का मजाक नहीं उड़ाएगी.
नैना ढूंढ रही हैं फ्लैटमेट
नैना वीडियो में कहती हैं, 'इसलिए मैंने एक पीपीटी बनाई है ताकि आप सभी को बता सकूं कि जो लोग फ्लैटमेट की तलाश में हैं. उन्हें मैं बता सकूं कि मैं शायद सबसे अच्छी फ्लैटमेट हूं, जो आपको मिल सकती है.' उन्होंने अपना लैपटॉप खोलकर स्लाइड शो दिखाया, जिसमें उन्होंने अपनी सबसे अच्छी खूबियां बताईं. इस लिस्ट में धूम्रपान और शराब न पीने की उनकी आदत और इंटरफेयर न करने की आदत शामिल है.
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या आजकल बच्चे कॉलेज नहीं जा रहे हैं? क्या वे सीधे स्कूल से बाहर काम करना शुरू कर देते हैं, वह भी बेंगलुरु में ?' एक अन्य यूजर ने तो हद ही कर दी, उसने एक स्क्रिनशॉट शेयर की, जिसमें नैना ने 'बूढ़ा' कहकर उनका मजाक उड़ाया था.
एक्स यूजर अर्नव गुप्ता ने लिखा, 'हर दिन एक्स पर यह लड़की या तो फ्लैट ढूंढ रही होती है या फिर रूममेट्स की तलाश में होती है. मुझे लगता है कि वह सिर्फ़ एक प्रॉपर्टी डीलर है.' उन्होंने नवंबर 2023 तक की उसकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उसने अपने लिए अपार्टमेंट खोजने की बात कही थी.