Begin typing your search...

2 दिन के नवजात को टॉयलेट में बहाया, शव देख फटी रह गई प्लंबर की आंखें; लोग भी नहीं कर पा रहे यकीन

Karnataka News In Hindi: कर्नाटक के एक अस्पताल के टॉयलेट में नवजात को बहाने की खौफनाक घटना सामने आई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.

2 दिन के नवजात को टॉयलेट में बहाया, शव देख फटी रह गई प्लंबर की आंखें; लोग भी नहीं कर पा रहे यकीन
X
( Image Source:  Canva )

Karnataka News In Hindi: कर्नाटक के रामनगर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के हारोहल्ली में एक नवजात को अस्पताल के टॉयलेट में फेंक दिया गया. नवजात का शव अस्पताल के ग्राउंट फ्लोर पर स्थित टॉयलेट के अंदर मिला. जब टॉयलेट में रुकावट देखी गई तो सफाई कर्मचारियों और प्लंबरों को इसे ठीक करने के लिए कहा गया. इसी दौरान घटना का खुलासा हुआ.

बताया जाता है कि सफाई कर्मचारियों ने पानी के बहाव को रोकने वाली किसी चीज की पहचान की. शुरू में उन्हें लगा कि यह कोई कपड़ा या अपशिष्ट पदार्थ है, लेकिन जब उन्होंने देखा कि यह नवजात का शव है तो वे चौंक गए.

दो दिन का था नवजात

टॉयलेट में फंसी चीजों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. शव एक या दो दिन का बताया जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि यह घटना बुधवार की रात की है. घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया. अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी और लोग भी हैरान रह गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसका कहना है कि आरोपी ने बच्चे की जन्म की बात छिपाने की कोशिश की होगी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वह अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि उसे नवजात शिशु के लापता होने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. यह हो सकता है कि अपराध में उसकी मां शामिल हो या फिर नवजात को किसी अन्य स्थान से यहां लाया गया है.

टैंक में मिला एक महीने की बच्ची का शव

इससे पहले, 6 नवंबर को बेंगलुरु में एक महीने की बच्ची का शव उसके दादा-दादी के घर में एक ओवरहेड टैंक में पाया गया. पुलिस को बच्ची की मौत में उसकी मां के शामिल होने का संदेह है. सूर्या सिटी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. जब जांच की गई तो पता चला कि मां ने गलती से बच्ची की हत्या कर दी और शव को पानी की टंकी में फेंक दिया.

India Newscrime
अगला लेख