क्या जानवरों को भी होता है तनाव? महिलाओं को भरतनाट्यम करते देख नाचने लगा हाथी, देखें VIDEO
VIRAL VIDEO: भरतनाट्यम कर रही महिलाओं के साथ हाथी का नृत्य करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि हाथी का नाचना तनाव का संकेत हो सकता है.

VIRAL VIDEO: आज के इस लाइफ स्टाइल में मानव का तनाव में रहना आम हो गया है, लेकिन सवाल अब ये सामने आ रहा है कि क्या बेजुबान जानवर भी तनाव में रहते हैं. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं भरतनाट्यम कर रही हैं और उनके पीछे खड़ा हाथी भी थिरकता दिख रहा है.
वीडियो वायरल होते ही भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने दावा किया है कि हम सभी हाथी सिर्फ नाचता हुआ दिख रहा है, लेकिन यहां इससे कहीं अधिक हो सकता है. यह जानवर वास्तव में तनावग्रस्त हो सकते हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोगों का हाथी का ये डांस काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो में दो महिलाएं खुले में भरतनाट्यम करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे एक खंभे से बंधा हुआ हाथी महिलाओं के नृत्य के दौरान इधर-उधर झूमने लगता है. वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे गंभीरता से लिया और नाचते हुए हाथी को देखकर खुश हुए. वीडियो को X पर लगभग 7 लाख बार देखा गया है और सैकड़ों लोगों ने हाथी के 'डांस रूटीन' की तारीफ की है.
हाथी के नाचने के पीछे का सच
भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने बताया कि हाथी शायद तनाव में है, न कि खुशी में नाच रहा है जैसा कि लोग समझ रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए कासवान ने लिखा, 'वह हाथी तनाव में है. यह नाचने का नहीं बल्कि तनाव का संकेत है.'
बंदी हाथियों के व्यवहार
उन्होंने आगे कहा, 'हमें जानवरों को मानवीय रूप में पेश करने की ज़रूरत नहीं है. उनके पास जीने और अभिव्यक्ति की आजादी का अपना तरीका है.' बंदी हाथियों के व्यवहार में सिर हिलाना, बार-बार हरकतें करना, गोल-गोल घूमना, एक ही रास्ते पर चलना आदि शामिल हैं.
हाथी अक्सर तनावग्रस्त, ऊबे हुए या छोटे बाड़ों या जंजीरों जैसे वातावरण में बंधे होने पर आगे-पीछे झूलते या हिलते हैं. हाथी के इस व्यवहार को स्टीरियोटाइपिक व्यवहार के रूप में जाना जाता है. ये व्यवहार आमतौर पर बंदी हाथियों में देखा जाता है, जिनमें उत्तेजना या स्वतंत्रता से घूमने की कमी होती है. जैसा कि वे जंगल में करते हैं.