निकल, औकात नहीं है हम लोगों के सामने... बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर पर भड़की महिला, फिर वीडियो वायरल होने पर ऑन कैमरा मांगी माफी
बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर और एक गैर-स्थानीय कपल के बीच तीखी बहस दिख रही है. महिला को वीडियो में ड्राइवर से आपत्तिजनक भाषा में बात करते हुए और कन्नड़ पर टिप्पणी करते सुना गया, हालांकि विवाद की वजह साफ नहीं है. बाद में एक कन्नड़ एक्टिविस्ट ने कपल को सामने लाकर ड्राइवर और कन्नड़ भाषी लोगों से माफी मंगवाई. दोनों वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां कुछ लोग महिला की भाषा का विरोध कर रहे हैं, तो कुछ लोग माफी कराने की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं.
Bengaluru Woman Auto Driver Viral Video: बेंगलुरु से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर और एक कपल के बीच तीखी बहस होती दिख रही है. ऑनलाइन कई यूज़र्स ने उस कपल को “गैर-स्थानीय” बताया है. वीडियो में महिला को ऑटो ड्राइवर से बेहद आक्रामक लहजे में बात करते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में महिला उग्र होकर ऑटो ड्राइवर को हिंदी में कहती है. “चल निकल... औकात नहीं है हम लोगों के सामने....” इसके साथ ही वह अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है, और एक टिप्पणी कन्नड़ भाषा पर भी की जाती है, जिससे सोशल मीडिया में और गुस्सा भड़क गया. हालांकि, वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि बहस की असली वजह क्या थी और विवाद कैसे शुरू हुआ.
कपल ने मांगी माफी
पहले वीडियो के वायरल होने के कुछ ही समय बाद एक और वीडियो सामने आया. इस दूसरी क्लिप में एक कन्नड़ एक्टिविस्ट कपल से सवाल करता हुआ दिखता है और उनसे ड्राइवर के साथ-साथ कन्नड़ भाषियों से भी माफी मांगने को कहता है. कपल कैमरे पर आता है और कहता है कि उन्हें जो कुछ हुआ उसका अफसोस है। साथ ही वे वादा करते हैं,“जितने समय तक हम यहां हैं, हम कन्नड़ सीखने की कोशिश करेंगे.”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
दोनों वीडियो सामने आने के बाद कन्नड़ यूज़र्स की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कई लोगों ने महिला की टिप्पणी की आलोचना की, जबकि कुछ ने इस बात पर सवाल उठाए कि माफी मंगवाने का तरीका सही है या नहीं. एक यूज़र ने लिखा, “उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन यह अपमान करवाने का नया साधन बनता जा रहा है. माफी मांगने को ही कन्नड़ और कन्नड़िगों को नीचा दिखाने के तौर पर देखा जा रहा है.” दूसरी प्रतिक्रिया, “अपने ही राज्य में कन्नड़िगों को ऐसी घटनाओं का सामना करते-करते थकान हो गई है… कोई भी विकास तभी मायने रखता है जब वह कर्नाटक और कन्नड़ के हित में हो.”
Disclaimer: यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर यूज़र-जेनरेटेड कंटेंट पर आधारित है. स्टेट मिरर हिंदी वीडियो की प्रामाणिकता, घटना की परिस्थितियों या किसी भी दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की है और न ही इन दावों का समर्थन करता है.





