Begin typing your search...

बेंगलुरु का करोड़पति ऑटो ड्राइवर! 2 घर, लाखों की कमाई और AI स्टार्टअप में निवेश

इस कहानी पर सोशल मीडिया पर हजारों कमेंट्स और रीपोस्ट्स हुए. कई लोगों ने लिखा कि बेंगलुरु में यह आम बात है, क्योंकि पुराने समय में कई लोगों ने सस्ते दामों पर ज़मीन खरीदी थी, जो अब करोड़ों की हो गई है.

बेंगलुरु का करोड़पति ऑटो ड्राइवर! 2 घर, लाखों की कमाई और AI स्टार्टअप में निवेश
X
( Image Source:  canva )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Oct 2025 12:55 PM

बेंगलुरु शहर अपने टेक स्टार्टअप्स और अमीर लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार शहर चर्चा में है एक ऑटो ड्राइवर की वजह से. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हो गई है, जिसमें एक यूज़र ने ऑटो ड्राइवर से हुई अपनी दिलचस्प बातचीत साझा की. बेंगलुरु के रहने वाले आकाश आनंदानी नामक यूज़र ने लिखा कि उन्होंने एक ऑटो में सफर किया, और उस ड्राइवर की कहानी सुनकर वह दंग रह गए. आकाश के अनुसार, ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसके पास करीब 4-5 करोड़ रुपये मूल्य के दो घर हैं और वह हर महीने किराए से 2-3 लाख रुपये कमाता है.

इतना ही नहीं, ड्राइवर ने बताया कि वह एक एआई (Artificial Intelligence) स्टार्टअप में निवेशक भी है. आकाश ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बैंगलोर बहुत ही पागल है, ऑटो वाले भैया ने कहा कि उनके पास 4-5 करोड़ के 2 घर हैं, दोनों किराए पर हैं, प्रति माह 2-3 लाख के करीब कमाते हैं, और एक एआई आधारित स्टार्टअप में फाउंडर/इन्वेस्टर हैं भाई.' यह पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया तो कुछ ने कहा कि “यह कहानी सुनने में थोड़ी अविश्वसनीय लगती है.'

क्यों हुई इतनी चर्चा?

आकाश ने आगे बताया कि उन्होंने ड्राइवर से सवाल इसलिए पूछे, क्योंकि वह Apple Watch और AirPods पहने हुए था जो आमतौर पर महंगे गैजेट माने जाते हैं. बातचीत के दौरान ड्राइवर ने कहा कि वह यह काम इसलिए करता है क्योंकि यह उसका पहला प्रोफेशनल था और उसे अब भी ड्राइविंग करना पसंद है. उसने यह भी बताया कि वह सिर्फ वीकेंड पर ही ऑटो चलाता है, ताकि उसे 'लोगों से मिलने और बिज़नेस समझने' का मौका मिलता रहे.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस कहानी पर सोशल मीडिया पर हजारों कमेंट्स और रीपोस्ट्स हुए. कई लोगों ने लिखा कि बेंगलुरु में यह आम बात है, क्योंकि पुराने समय में कई लोगों ने सस्ते दामों पर ज़मीन खरीदी थी, जो अब करोड़ों की हो गई है. एक यूज़र ने लिखा, 'व्हाइटफील्ड के कई बुज़ुर्ग ऑटो ड्राइवर अब करोड़पति हैं. उन्होंने 90s में ज़मीन खरीदी थी, अब वहीं बड़ी कंपनियां बन गई हैं.' एक अन्य ने मज़ाक में लिखा, 'वह सिर्फ ऑटो नहीं चला रहा, बल्कि संभावित स्टार्टअप फाउंडर्स से मिलने का मौका खोज रहा है ताकि उनमें निवेश कर सके!.' हालांकि, कुछ लोगों को यह कहानी थोड़ी संदिग्ध लगी. एक व्यक्ति ने आकाश से सवाल किया, 'क्या आपने यह सब गढ़ा है? इस पर आकाश ने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं नहीं, यह सच में हुआ था. मैंने सिर्फ इसलिए बात शुरू की क्योंकि उसने एप्पल वॉच और एयरपॉड्स पहने थे.'

हर महीने ऐसी कहानी क्यों आती है?

कुछ उपयोगकर्ताओं ने मज़ाकिया लहजे में लिखा कि यह कोई नई कहानी नहीं है. हर महीने कोई न कोई 'अमीर ऑटोवाला' कहानी टाइमलाइन पर आ जाती है. लगता है सब लोग एक ही ड्राइवर से मिल रहे हैं!”

बेंगलुरु की रियलिटी का एक नया चेहरा

हालांकि यह कहानी पूरी तरह सच है या नहीं, यह तो आकाश आनंदानी ही जानते हैं, लेकिन यह पोस्ट बेंगलुरु की बदलती सामाजिक तस्वीर को ज़रूर दिखाती है. जहां एक साधारण दिखने वाला इंसान भी स्मार्ट निवेश, रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी के ज़रिए बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है. बेंगलुरु में यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑटो ड्राइवर या टैक्सी ड्राइवर की कहानी वायरल हुई हो. यह शहर वाकई ऐसा है जहां हर किसी के पास एक अलग और चौंकाने वाली कहानी होती है.

अगला लेख