Begin typing your search...

पहले सोफिक फिर Dhunu अब MMS कांड को लेकर चर्चा में कौन? देखिए Instagram पर बवाल मचाने वाले Sofik के Latest Video

सोशल मीडिया पर MMS कांड लगातार चर्चा में है. पहले बंगाल के इंस्टाग्राम स्टार सोफिक SK और फिर असम की वायरल गर्ल धुनु का वीडियो वायरल हुआ. अब सोफिक ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिस्तर पर फोन पकड़े सोते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

पहले सोफिक फिर Dhunu अब MMS कांड को लेकर चर्चा में कौन? देखिए Instagram पर बवाल मचाने वाले Sofik के Latest Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Nov 2025 9:20 PM IST

पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Sofik SK हाल ही में एक 15 मिनट के अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं. इस MMS विवाद के बाद, उन्होंने अपनी सफाई में बताया कि वीडियो उनके और उनकी गर्लफ्रेंड के भरोसेमंद दोस्त द्वारा ब्लैकमेलिंग के दौरान लीक किया गया था. इस घटना के बावजूद, Sofik SK ने अपने फॉलोअर्स के समर्थन से सोशल मीडिया पर वापसी की है और लगातार नई पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद Sofik SK की इंस्टाग्राम फॉलोइंग में भारी बढ़ी है. MMS विवाद के बाद उनके फॉलोअर्स 500k से ज्यादा हो गए और इसका कारण है कि लोग उन्हें बढ़चढ़ कर फॉलो कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर हर दिन नए MMS कांड का हंगामा बढ़ रहा है.

सोफिक के बाद MMS कांड को लेकर चर्चा में कौन-कौन?

सोफिक के बाद असम की वायरल Girl Dhunu juni भी टीचर के साथ MMS कांड को लेकर चर्चा में बनी है इसके बाद 19 मिनट वाले वीडियो को लेकर एक कपल चर्चा में है. वीडियो के नाम से इस्टाग्राम Girl ट्रेंड में है और कपल को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन दोनों से सुसाइड कर लिया है हालांकि इन किसी दावे की पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

MMS विवाद के बाद Sofik SK की सफाई

Sofik SK ने MMS कांड के बाद अपने एक वीडियो में कहा कि वीडियो एक साल पुराना है, और अब मैं बदल चुका इंसान हूं. मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं. मेरे कुछ दोस्त हैं जो मेरी प्रगति को सहन नहीं कर पा रहे थे. उन्हें नहीं चाहिए कि मैं अच्छा काम करूं, इसलिए उन्होंने वीडियो पोस्ट करवा दिया."

उन्होंने आगे कहा कि अब आप पूछेंगे कि उन्होंने यह वीडियो कैसे हासिल किया. यह वीडियो मेरे पास भी नहीं था. मेरी गर्लफ्रेंड के पास था. हम दोनों ने इसे एक दोस्त को दिया था, जो हमारे पासवर्ड जानता था. हमने उस पर भरोसा किया और उसने वीडियो को ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया. मैं गुस्से में उसके संपर्क में नहीं रहा, और उसने वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. Sofik SK ने यह भी जोड़ा कि "अगर उसने मुझे मारा होता, तो भी मैं ठीक रहता. लेकिन मैं कभी नहीं सोच सकता था कि वह यह वीडियो पोस्ट करेगा. मैंने उसे भाई की तरह माना था."

फॉलोअर्स का समर्थन और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

Sofik SK ने MMS विवाद के बाद लगातार वीडियो शेयर कर फॉलोअर्स के साथ जुड़ाव बनाए रखा. उनके तीसरे वीडियो में उन्हें बिस्तर पर सोते हुए देखा गया, हाथ में फोन और बैकग्राउंड में बंगाली गाना 'Amake Amar Moton' बज रहा था. फैंस ने कमेंट बॉक्स में इमोशन्स और समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने अपने वीडियो में स्पष्ट किया कि वीडियो वायरल करना उनका उद्देश्य नहीं था और जो भी लोग इसे फैलाते हैं, उनसे उन्होंने इसे रोकने की अपील की. Sofik SK ने अंत में कहा कि मैंने अपनी आत्म-सम्मान को खतरे में नहीं डालना चाहता था. मैंने वीडियो बनाया, यह मेरी गलती थी. मैं हाथ जोड़कर आपसे क्षमा मांगता हूं."

Viral Video
अगला लेख