Begin typing your search...

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे, तेलंगाना सरकार से शव भारत लाने की अपील

अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय डेंटल छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्र चंद्रशेखर पोले, LB नगर, हैदराबाद के रहने वाले थे और BDS की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए थे. वे पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम गैस स्टेशन में काम भी कर रहे थे. तेलंगाना के पूर्व मंत्री और BRS विधायक हरिश राव ने परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया और सरकार से मृतक का शव भारत लाने की अपील की.

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब कर रहे थे, तेलंगाना सरकार से शव भारत लाने की अपील
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Oct 2025 6:17 PM IST

अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय छात्र की कथित हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह जानकारी शनिवार को तेलंगाना के पूर्व मंत्री और BRS विधायक टी. हरिश राव ने दी. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र, चंद्रशेखर पोले, हैदराबाद के LB नगर के रहने वाले थे और BDS की पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गए थे.

हरिश राव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि वे और पार्टी के अन्य नेता मृतक के परिवार से मिलने उनके घर गए. उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और तेलंगाना सरकार से मृतक के शव को भारत लाने की अपील की, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके.

समझें पूरा मामला

टी. हरिश राव ने X (पूर्व Twitter) पर लिखा, “यह अत्यंत दुखद है कि LB नगर के दलित छात्र चंद्रशेखर पोले, जिन्होंने BDS की पढ़ाई पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका (डैलस) गए, की हत्या कथित हमलावरों द्वारा सुबह-सुबह की गई. मृतक छात्र अमेरिका में अपनी पढ़ाई के दौरान गंभीर अपराध का शिकार बने. हरिश राव ने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

हरिश राव का परिवार से संवाद

हरिश राव ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि BRS अध्यक्ष K. चंद्रशेखर राव की ओर से भी परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई है. हरिश राव ने तेलंगाना सरकार से अपील की कि चंद्रशेखर पोले के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके और परिवार को सांत्वना मिल सके. हरिश राव ने रेवंथ रेड्डी नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार से आग्रह किया है कि वे मृतक छात्र के शव को भारत लाने में सहायता करें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसों से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख