Begin typing your search...

यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन का तगड़ा हमला, 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर- देखें तबाही का Video

यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के शॉस्टका रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए. राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को “क्रूर” बताया और इसे आतंकवाद करार दिया. हमला ट्रेन और स्टेशन को लक्षित कर किया गया, जिसमें Ukrzaliznytsia के कर्मचारी और यात्री मौजूद थे. सीसीटीवी फुटेज में आग में घिरी ट्रेन और मलबा दिखाई दे रहा है. यूरोपीय आयोग और वैश्विक नेताओं ने हमला निंदा की और रूस पर कड़ा दबाव बनाने की अपील की.

यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन का तगड़ा हमला, 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर- देखें तबाही का Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Oct 2025 5:54 PM IST

यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र शुमी के शॉस्त्का रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को "क्रूर" करार देते हुए इसे आतंकवाद बताया. ज़ेलेंस्की ने बताया कि हमले के समय ट्रेन में यूक्रेनी रेलवे (Ukrzaliznytsia) के कर्मचारी और यात्री मौजूद थे. इस हमले का वीडियो और ट्रेन के जलते हुए डिब्बे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस हमले ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी शांति वार्ता को और जटिल कर दिया है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा, कड़े कदम उठाने होंगे ताकि रूस को इस तरह के हमले रोकने के लिए मजबूर किया जा सके.

शॉस्त्का रेलवे स्टेशन पर हमला और बर्बादी

स्थानीय गवर्नर ओलेह हृहोरोव ने बताया कि शॉस्त्का से कियव जा रही ट्रेन पर हमला किया गया. ज़ेलेंस्की ने X पर पोस्ट किए वीडियो में आग में घिरी ट्रेन की डिब्बी और मुड़े हुए मेटल के दृश्य दिखाए. उन्होंने कहा कि 'शुमी क्षेत्र के शॉस्त्का रेलवे स्टेशन पर क्रूर रूसी ड्रोन हमला हुआ. सभी आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं और पीड़ितों की मदद कर रही हैं. अब तक कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि Ukrzaliznytsia के कर्मचारी और यात्री दोनों ही हमले के समय मौजूद थे."

ज़ेलेंस्की का आतंकवाद करार और कड़ा कदम का आह्वान

रूसी हमले को आतंकवाद करार देते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि 'रूसियों को यह पता होना चाहिए था कि वे नागरिकों पर हमला कर रहे हैं. हर दिन रूस लोगों की जान लेता है. अब केवल ताकत से ही उन्हें रोका जा सकता है. यूरोप और अमेरिका से हमे कड़े बयान सुनने को मिले हैं – अब उन्हें वास्तविकता में बदलने का समय है."

यूरोपीय आयोग की प्रतिक्रिया

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यूक्रेन के लोग फिर से रूसी बर्बरता का शिकार हो रहे हैं. शॉस्त्का रेलवे स्टेशन से सामने आने वाले दृश्य रूस की निरंकुशता और नागरिकों को निशाना बनाने की उसकी मानसिकता को दर्शाते हैं. यूरोपीय संघ और इसके वैश्विक साझेदारों को रूस पर दबाव बनाना जारी रखना चाहिए ताकि वह न्यायसंगत और स्थायी शांति स्वीकार करे."

रूस का लगातार बुनियादी ढांचे पर हमला

यह हमला मास्को के हवाई हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें पिछले दो महीनों में लगभग हर दिन यूक्रेन के रेलवे नेटवर्क को निशाना बनाया गया. इससे पहले, रूस ने खारकिव और पोल्टावा क्षेत्रों में गैस और तेल कंपनी Naftogaz के कई स्थलों पर 35 मिसाइलें और 60 ड्रोन दागे थे, जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति बाधित हुई.

यूक्रेन ने हाल के महीनों में रूस के तेल और गैस भंडारों पर पलटवार किया है, जिससे कुछ क्षेत्रों में ईंधन की कमी हुई. सितंबर में ही यूक्रेनी ड्रोन फोर्सेस ने रूस और उसके कब्जे वाले यूक्रेनी क्षेत्रों में 19 तेल सुविधाओं पर हमले किए.

शांति वार्ता और अंतरराष्ट्रीय दबाव

पिछले महीने रूस ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता रोक दी और यूरोपीय देशों पर आरोप लगाया कि वे प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों से रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने और सीधे वार्ता के लिए जोर दिया है. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात के लिए प्रोत्साहित किया और चेतावनी दी कि युद्ध नहीं रुका तो रूस पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

अगला लेख