Begin typing your search...

बेंगलुरु के पब में कांड, पार्टी के बाद लेडीज वॉशरूम में मिली बैंक मैनेजर की लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

पश्चिम बेंगलुरु के राजराजेश्वरिनगर इलाके में शुक्रवार को एक 31 साल के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी. पार्टी के बाद तबियत बिगड़ने के कारण बैंक मैनेजर मेघराज की मौत हो गई. अब पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि सच्चाई का पता चल सके.

बेंगलुरु के पब में कांड, पार्टी के बाद लेडीज वॉशरूम में मिली बैंक मैनेजर की लाश, छानबीन में जुटी पुलिस
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Oct 2025 2:03 PM IST

बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर इलाके में एक पब में पार्टी करने के बाद बैंक के एक मैनेजर की मौत ने सबको चिंता में डाल दिया है. मेघराज नाम के इस व्यक्ति को शुक्रवार तड़के उसी पब के लेडीज वॉशरूम में डेड पाया गया. अभी मौत के कारण साफ नहीं हुए हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

मेडिकल जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या मौत अचानक बीमारी से हुई या कोई दूसरी वजह है. गुरुवार को मेघराज अपने तीन दोस्तों के साथ 1522 पब गए थे, जहां उनका यह आखिरी वक्त बन गया.

पार्टी के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, मेघराज अपने दोस्तों के साथ पब में पहुंचकर देर रात तक पार्टी करते रहे. उन्होंने कुछ बीयर पी और फिर खाना खाया. रात करीब 12 बजे के बाद जब पब बंद होने लगा, तो दोस्तों ने बिल चुका दिया और निकलने की तैयारी की. इसी दौरान मेघराज ने बताया कि उन्हें उल्टी जैसी महसूस हो रही है और वे टॉयलेट की ओर बढ़ गए.

जेंट्स वॉशरूम घुस गया था शख्स

संभावना जताई जा रही है कि मैन्स वॉशरूम बिजी होने के चलते गलती से उन्होंने महिलाओं के वॉशरूम का दरवाजा खोल लिया और अंदर जाकर उसे लॉक कर लिया. बाहर दोस्तों को लगा कि वह कुछ देर में लौट आएंगे, लेकिन जब काफी समय बीत गया और वे नहीं दिखे, तो दोस्तों को चिंता हुई.

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज़

दोस्तों ने स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पब मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में साफ दिखा कि मेघराज महिलाओं के वॉशरूम में दाखिल हुए थे लेकिन बाहर नहीं निकले. स्टाफ ने तुरंत दरवाजा तोड़ा तो अंदर उनका शरीर जमीन पर बेहोश हालत में मिला. सब घबरा उठे और तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उन्हें लाया ही मृत अवस्था में गया था.

पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) एस. गिरीश ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (SOCO) ने स्थान का निरीक्षण किया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और विसरा सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट से ही मृत्यु का असली कारण सामने आएगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है. क्या यह असहजता की वजह से हुई अचानक मौत थी, या इसके पीछे कोई और कारण छिपा है, यह जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगा.

India News
अगला लेख