अश्लील मैसेज और भद्दे कमेंट! बेंगलुरु में युवक ने छिपकर बनाया वीडियो, अपनी VIRAL REEL देख चौंक गई लड़की फिर...
Bengaluru News: बेंगलुरु पुलिस ने 26 साल एक युवक को एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बिना परमिशन के ये वीडियो बनाता था.

Bengaluru News: सोशल मीडिया के जमाने में फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म लोग अजीबोगरीब वीडियो बना रहे हैं. फॉलोअर्स बढ़ाने का नशा यूजर्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसके लिए वह अश्लील वीडियो तक बनाने लगे हैं. अब बेंगलुरु में एक युवक को बिना परमिशन के एक युवती का वीडियो बनाकर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार (10 जुलाई) को इस मामले का खुलासा किया है. आरोपी का नाम 26 साल का गुरदीप सिंह है, जो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. उसने आपत्तिजनक तरीके से वीडियो शूट किया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. वह बेंगलुरु के केआर पुरम में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है.
लड़की का बनाया वीडियो
गुरदीप सिंह 'Church Street' पर युवती के अनुमति के बिना उसका वीडियो शूट किया, जिसके बारे में वो बेखबर थी. छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो के अचानक वायरल होते देखी, जिससे वह काफी डर गई. उसके अकाउंट पर लोगों के अश्लील मैसेज और कॉल आने लगे. इसके बाद वह पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंची. उसने इंस्टाग्राम को बार-बार रिपोर्ट किया, लेकिन कंपनी ने इसे नियमों का उल्लंघन नहीं माना.
छात्रा ने यह भी बताया कि उस अकाउंट पर अन्य कई महिलाओं की वीडियो बिना उनकी सहमति के शेयर की गई थीं. अकाउंट पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स थे. उसने लोगों से अपील की कि वे @blrcitypolice और @cybercrimecid को टैग कर मामले को गंभीरता से देखें. लड़की ने कहा कि हमारे देश में लोग भाषा राजनीति पर लड़ रहे हैं, लेकिन महिलाओं के साथ क्या हो रहा है इसकी किसी को फिक्र नहीं.
अकाउंट पर अपलोड किए और भी वीडियो
गुरदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महिलाओं के लगभग 45 वीडियो के शेयर किए हैं. उसके अकाउंट पर कई लाइव मोशन या स्लो-मोशन में वायरल की गई थीं. सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने चर्च स्ट्रीट, कोरमंगला और इंदिरानगर जैसी जगहों पर महिलाओं के वीडियो बनाता था.
उसने कहा कि कोई अश्लील इरादा नहीं था. मामले पर लोकेश जगलासर (डीसीपी दक्षिण) ने बताया कि मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. वहीं सरकार इंस्टाग्राम अकाउंट को हटवाने के लिए अदालत के आदेश की तैयारी कर रही है.
सीएम का बयान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना को सामाजिक मूल्यों की अपमान बताया. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे मामलों की सूचना तत्काल 1930 या साइबरक्राइम पोर्टल पर दें.