कौन हैं प्रिया नायर जो बनीं हिंदुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला CEO? 30 साल से हैं कंपनी का हिस्सा
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने पहली बार किसी महिला को CEO और MD बनाया है. प्रिया नायर 1 अगस्त 2025 से कंपनी की कमान संभालेंगी और मौजूदा CEO रोहित जावा की जगह लेंगी. 30 वर्षों से HUL से जुड़ी प्रिया यूनिलीवर की ग्लोबल लीडरशिप टीम का भी हिस्सा हैं. Dove, Rin और Lux जैसे ब्रांड्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली प्रिया की नियुक्ति भारतीय कॉरपोरेट जगत में महिला नेतृत्व की बड़ी मिसाल है.

भारतीय कॉरपोरेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है. देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अपने 92 साल के लंबे सफर में पहली बार किसी महिला को शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रिया नायर को कंपनी का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है. वह 1 अगस्त 2025 से पदभार संभालेंगी, जबकि वर्तमान CEO रोहित जावा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.
प्रिया नायर की यह उपलब्धि सिर्फ एक पद परिवर्तन नहीं है, बल्कि यह उन लाखों महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है जो कॉरपोरेट दुनिया में शीर्ष मुकाम हासिल करने का सपना देखती हैं. प्रिया ने 30 साल पहले HUL में एक कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर के तौर पर अपनी यात्रा शुरू की थी, और धीरे-धीरे यूनिलीवर के वैश्विक स्तर पर पहुंच गईं. उन्होंने Dove, Lux, Rin, Comfort और Pears जैसे कई ब्रांड्स की लीडरशिप की और उन्हें बाजार में आइकॉनिक ब्रांड बनाया.
अब वह उस कंपनी की कमान संभालेंगी, जो 9 करोड़ से ज्यादा भारतीय घरों में रोजाना किसी न किसी रूप में मौजूद रहती है. उनकी यह ताजपोशी न सिर्फ कंपनी के लिए, बल्कि पूरे भारतीय कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए ऐतिहासिक क्षण है. आइए उनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.
HUL में एंट्री (1995)
- 1995 में Consumer Insights Manager के तौर पर जॉइन किया
- Dove, Rin, Comfort जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया
- मार्केटिंग में इनोवेटिव अप्रोच के लिए जानी जाती हैं
अंतरराष्ट्रीय पहचान (2022–2023)
2022 में प्रियां Unilever Beauty & Wellbeing यूनिट की Global CMO बनीं. इसके बाद 2023 में प्रमोट होकर President of Beauty & Wellbeing बनीं, जो यूनिलीवर का बड़ा बिजनेस यूनिट है.
शैक्षणिक सफर
- B.Com (Accounts & Statistics) – सायडेनहैम कॉलेज, मुंबई
- MBA (Marketing) – सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे
- Executive Programme – हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
कंपनी की प्रतिक्रिया
HUL के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा, “प्रिया के नेतृत्व में यूनिलीवर और HUL दोनों को शानदार दिशा मिली है. उनकी समझ, अनुभव और तेज़ निर्णय लेने की क्षमता कंपनी को आगे ले जाएगी.”
क्यों है ये नियुक्ति खास?
- 92 साल में पहली बार कोई महिला बनी CEO
- भारत की FMCG इंडस्ट्री में महिला नेतृत्व को बढ़ावा
- यूनिलीवर की ग्लोबल टीम में भारतीय महिला की भागीदारी
- ‘ब्रांड बिल्डिंग’ और ‘कंज्यूमर इंटेलिजेंस’ में माहिर
HUL में नई उम्मीदें
प्रिया नायर के नेतृत्व में कंपनी की दिशा बदलने की उम्मीद है, खासकर गांवों में मार्केट विस्तार, हेल्थ और वेलनेस प्रोडक्ट्स, और डिजिटल मार्केटिंग पर फोकस बढ़ेगा. वह न केवल कंपनी के CEO बनेंगी, बल्कि Unilever Leadership Executive (ULE) की सदस्य भी बनी रहेंगी.