Begin typing your search...

दो पैग मार और भूल जा...दारू में डूबी बंगाल की राजनीति! जंगल में BJP और TMC नेताओं की कार में चल रहा ‘मयखाना’- Video

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जंगल में कार के भीतर शराब पार्टी करते हुए भाजपा और टीएमसी के दो स्थानीय नेताओं को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है.

दो पैग मार और भूल जा...दारू में डूबी बंगाल की राजनीति! जंगल में BJP और TMC नेताओं की कार में चल रहा ‘मयखाना’- Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 July 2025 8:20 AM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जंगल में कार के भीतर शराब पार्टी करते हुए भाजपा और टीएमसी के दो स्थानीय नेताओं को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है.

वायरल वीडियो में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दीपा बनिक और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत समिति अध्यक्ष पंचानन रॉय एक कार में शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं. तीसरा व्यक्ति, जो ड्राइवर बताया जा रहा है, भी उनके साथ था. घटना अपालचंद जंगल के पास की है.

एक ही कार में बीजेपी और टीएमसी नेता

घटना तब सामने आई जब ग्रामीणों को जंगल के पास एक कार लंबे समय से खड़ी दिखी. जब स्थानीय लोग पास पहुंचे और अंदर बैठे लोगों से बाहर आने को कहा, तो वे चौंक गए कि गाड़ी में भाजपा और टीएमसी के नेता साथ शराब पी रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब पार्टी का आयोजन पंचानन रॉय की ओर से किया गया था. लोगों के भड़कने पर गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया गया और नेताओं को बाहर निकालने की मांग की गई. हंगामे के बीच दोनों पार्टियों के नेता किसी तरह वहां से निकल गए, लेकिन तब तक वीडियो रिकॉर्ड हो चुका था.

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में दीपा बनिक को कार की पिछली सीट पर बैठे देखा गया, जहां वे गिलास को हटाते हुए दिख रही हैं. वहीं, ड्राइवर जैसे ही कैमरा देखता है, तुरंत खिड़की बंद कर लेता है. थोड़ी देर में दीपा बनिक कार से उतरती हैं और दूसरी कार में बैठकर रवाना हो जाती हैं. वहीं, ग्रामीण पंचानन रॉय और ड्राइवर को घेर लेते हैं, लेकिन कुछ देर बाद वे भी निकलने में सफल हो जाते हैं.

साजिश या शर्मनाक हरकत? बयानबाज़ी शुरू

घटना के बाद से ही राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है. वामपंथी दलों और सामाजिक संगठनों ने इसे "राजनीति की गिरावट" बताते हुए दोनों दलों को कटघरे में खड़ा किया है. इस बीच, दीपा बनिक ने इस पूरी घटना को राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है. मुझे जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह पूरी तरह से साजिश है और मेरा नाम खराब करने की योजना है. वहीं, अब तक भाजपा और टीएमसी दोनों ही दलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

अगला लेख